प्रदर्शन का 19वां दिन, 100 करोड़ी क्लब में शामिल होगी ‘रेड’

गत 16 मार्च को प्रदर्शित हुई अजय देवगन-सौरभ शुक्ला की फिल्म ‘रेड’ बॉक्स ऑफिस पर बागी-2 के तूफान के सामने भी स्वयं को मजबूती से खड़ा रखा है। पिछले तीन दिन से बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही बागी-2 के बावजूद ‘रेड’ को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों की ओर आ रहा है। हालांकि अब इसके शोज व स्क्रीन्स कम हो गई हैं लेकिन कारोबार फिर भी अच्छा हो रहा है।

ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अजय देवगन की हिट फिल्म ‘रेड’ के आंकड़े साझा किए हैं। जिनके अनुसार इस फिल्म ने शुक्रवार को 1.82 करोड़ और शनिवार को 2.26 करोड़ का कारोबार किया है। आंकड़ों से स्पष्ट हो रहा है कि इसने शनिवार को उछाल लिया है, जिससे रविवार का अनुमान लगभग 2.60 करोड़ के आसपास का पहुँचता है। शनिवार तक रेड ने बॉक्स ऑफिस पर 94.19 करोड़ का कारोबार किया था। यदि रविवार के अनुमानित आंकड़ों को जोड़ दिया जाए तो यह अब तक 96.80 करोड़ का कारोबार कर चुकी है।

‘रेड’ अपने प्रदर्शन के 19वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आँकड़ें को छूने में कामयाब होगी। यह वर्ष की तीसरी सौ करोड़ी फिल्म है। हालांकि इस सूची में उनके साथ टाइगर श्रॉफ की बागी-2 भी शामिल हो जाएगी। यह वर्ष की चौथी सौ करोड़ी फिल्म होगी। इससे पूर्व पद्मावत और सोनू के टीटू की स्वीटी ने इस क्लब में जगह बनाई है।