गत 16 मार्च को प्रदर्शित हुई अजय देवगन और सौरभ शुक्ला अभिनीत राजकुमार गुप्ता निर्देशित ‘रेड’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करते हुए इस वर्ष की तीसरी बड़ी फिल्म के रूप में स्वयं को स्थापित कर दिया है। हालांकि इससे पूर्व इस वर्ष पद्मावत, सोनू के टीटू की स्वीटी और पैडमैन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है। अपनी कमाई से रेड से पैडमैन को पीछे छोड़ दिया है। 28 मार्च तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 86 करोड़ का कारोबार कर लिया था।
अपने तीसरे सप्ताह में उसे इस शुक्रवार 30 मार्च से टाइगर श्रॉफ अभिनीत बागी-2 से कड़ा मुकाबला करना पड़ेगा। बागी-2 को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। ऐसे में रेड के कारोबार पर खासा प्रभाव पड़ेगा। मशहूर ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के बिजनेस की जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।
दूसरे हफ्ते के दौरान शुक्रवार को फिल्म ने साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की जबकि शनिवार और रविवार को वीकेंड के दौरान फिल्म ने तकरीबन 13 करोड़ रुपये कमाए वहीं, सोमवार, मंगलवार और बुधवार में फिल्म ढाई से तीन करोड़ रुपये तक की कमाई करने में सफल रही।
अजय देवगन ने इस फिल्म में एक इनकम टैक्स अधिकारी का किरदार निभाया है जो अपनी ड्यूटी बेहद ईमानदारी और निडरता के साथ निभाते हुए लखनऊ के बाहुबली सांसद के घर रेड डालने पहुंच जाता है। फिल्म की यूएसपी अजय देवगन और सौरभ शुक्ला के बीच डायलॉग्स की जुगलबंदी है जिससे देख सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी।