हाल ही में प्रदर्शित हुई फिल्म रेड में नजर आए अजय देवगन ने पिछले दिनों लेखक निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म ‘साढे साती’ में काम करना स्वीकार किया है। अनीस और अजय ने बहुत पहले ‘प्यार तो होना ही था’, ‘दीवानगी’, ‘हलचल’ में काम किया है। इसके बाद वर्षों तक दोनों ने साथ काम नहीं किया। ‘साढ़े साती’ ऐसे इंसान की कहानी है जिसका दुर्भाग्य सात साल से उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। यह एक कॉमेडी मूवी है और अजय ने इसकी पटकथा सुनते ही हां कह दी।
अनीस हल्की-फुल्की फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं। रेडी, वेलकम, वेलकम बैक, मुबारकां, सिंह इज किंग, सिंह इज ब्लिंग, थैंक यू जैसी फिल्में इस बात की गवाह हैं। ‘साढ़े साती’ में अजय के साथ अनिल कपूर भी होंगे। अनिल और अजय इससे पहले राजकुमार संतोषी की ‘लज्जा’ और प्रियदर्शन की ‘तेज’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। लज्जा की चर्चा तो बहुत हुई थी, वहीं दूसरी ओर तेज बड़े बजट की फिल्म थी, हालांकि इन दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं मिली थी।
दो फिल्म फ्लॉप होने के कारण कुछ लोग अजय-अनिल की जोड़ी पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन अनीस को इससे कोई मतलब नहीं है। उनका कहना है कि मेरी पटकथा में यह दोनों सितारे ही फिट बैठ रहे हैं, जिसके चलते वे इन दोनों शानदार कलाकारों को लेकर ही फिल्म बनाएंगे।
हालांकि यह दोनों कलाकार इन दिनों निर्देशक इन्द्र कुमार की ‘धमाल’ सीरीज की तीसरी फिल्म ‘टोटल धमाल’ में भी एक साथ नजर आएंगे। कहने का तात्पर्य यह है कि दो असफल फिल्मों के बाद दो सफल फिल्में देकर यह जोड़ी अपने पुराने दाग धोने का काम करेगी।