अभिनेत्री स्वाती सेमवाल का कहना है कि उन्होंने कंगना रनौत की 'मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी' छोड़ दी है। उनका कहना है कि वह इस बात को लेकर असमंजस में थीं कि क्या अभिनेता सोनू सूद के फिल्म से बाहर होने के बाद उनकी भूमिका का अधिक महत्व रहेगा।
स्वाति मराठा सेना के कमांडर सदाशिवराव भाऊ की पत्नी पार्वती के किरदार में नजर आने वाली थी। सदाशिवराम भाऊ के किरदार को पहले सोनू सूद निभाने वाले थे लेकिन उनके फिल्म से बाहर होने के बाद यह किरदार जीशान अयूब निभा रहे हैं।
अभिनेत्री ने मुंबई से आईएएनएस से कहा, "मैंने फिल्म छोड़ दी है। पहले मैं निश्चित नहीं थी, मेरे दिमाग में दो चीजें थीं लेकिन कुछ दिनों पहले मैंने अपनी टीम के साथ मीटिंग की और मैंने यह फिल्म छोड़ने का फैसला किया क्योंकि मुझे लगता है कि मेरे करियर के इस पड़ाव पर यह किरदार निभाना ठीक नहीं होगा।"
उन्होंने कहा कि इस सप्ताह की शुरुआत में फिल्म की टीम को उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में बता दिया था।
बता दे, मेकर्स अब इसका टीज़र लॉन्च करने की तैयारी में हैं। गांधी जयंती के खास मौके पर, देश की आजादी के लिए लड़ चुके शूरवीरों को श्रद्धांजलि देते हुए मेकर्स इस फिल्म के टीज़र को इसी खास दिन पर लॉन्च करना चाहते हैं। यह फिल्म 25 जनवरी, 2019 को रिलीज होगी।