पैडमैन के बाद इस फिल्म की भी बदल सकती है रिलीज़ डेट, वजह बन सकती है पद्मावती!

पिछले 48 घंटों में बॉलीवुड में काफी कुछ बदल गया है। बीते दो दिन में इस वर्ष प्रदर्शित होने वाली कई फिल्मों की प्रदर्शन तिथि में बदलाव किया गया है, जिसके चलते कई बड़े टकराव टल गए हैं। नहीं टला है तो 26 जनवरी को होने वाला टकराव। इस दिन बॉक्स ऑफिस पर पहले दो फिल्में पैडमैन और अय्यारी का प्रदर्शन होने जा रहा था, लेकिन अब सुनाई दे रहा है कि इसी दिन निर्देशक संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' भी प्रदर्शित होने वाली है, जिसके चलते निर्देशक नीरज पांडे की 'अय्यारी' पर संकट के बादल छा गए हैं।

बॉलीवुड के गलियारों में बह रही हवाओं पर यकीन किया जाए तो नीरज पांडे को अपनी फिल्म 'अय्यारी' के प्रदर्शन को टालना पड़ सकता है या फिर वे महा टकराव—पद्मावत बनाम पैडमैन— से बचने के लिए अपनी फिल्म को एक सप्ताह पूर्व अर्थात् 19 जनवरी को प्रदर्शित कर सकते हैं। नीरज पांडे इस बात से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि अन्त समय में फिल्म के प्रदर्शन को टालना उनके लिए कितना नुकसान दायक हो सकता है। ऐसे में वे अपनी फिल्म को 26 जनवरी के बाद के स्थान पर 26 जनवरी से एक सप्ताह पहले प्रदर्शित कर सकते हैं। वैसे भी 19 जनवरी को ऐसी कोई नामचीन या बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही है। ऐसे में उनके लिए 19 जनवरी का सप्ताह सबसे सुरक्षित रहेगा।

अब देखने वाली बात यह है कि क्या नीरज पांडे अपनी फिल्म को पहले प्रदर्शित करते हैं या फिर उसे अन्य किसी तारीख को प्रदर्शित करते हैं। 'अय्यारी' के जरिए परदे पर एक बार फिर से ए वेडनेसडे की टीम लौट रही है। इस फिल्म में एक तरफ जहाँ सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज वाजपेयी नजर आएंगें, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म में नसीरउद्दीन शाह और अनुपम खेर भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते देखेंगे। यह दोनों सितारे दस साल पहले नीरज पांडे निर्देशित पहली फिल्म 'ए वेडसेनडे' में नजर आए थे।