सफलता के रथ पर सवार ‘विक्की डोनर’, 2019 में होगा 150 करोड़ का धमाका

वर्ष 2018 में बॉक्स ऑफिस पर जिन फिल्मों ने जबरदस्त सफलता प्राप्त की उनमें गीतकार-गायक-संगीतकार और अभिनेता आयुष्मान खुरान (Ayushmann Khurrana) की दो फिल्मों—अंधाधुन (Andhadhun) और बधाई हो (Badhaai Ho)—भी शामिल रही हैं। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। विशेष रूप से ‘बधाई हो’, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 140 करोड़ के आंकड़े को छुआ। आयुष्मान खुराना की यह दोनों फिल्में कंटेंट आधारित थी, जिसमें इनके अभिनय ने तडक़ा लगाया था।

‘बधाई हो’ और ‘अंधाधुन’ की सफलता के बाद आयुष्मान खुराना के पास एक के बाद एक जबरदस्त फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। कुछ दिन पूर्व ही उन्होंने एकता कपूर की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ में काम करने की सहमति दी थी और अब उनके हाथ एक और बड़े निर्माता दिनेश विजन की फिल्म ‘बाला (Bala)’ लगी है। बताया जा रहा है कि दिनेश विजन की यह फिल्म अमर कौशिक निर्देशित करेंगे, जिनकी इस वर्ष ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर 145 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। यह एक रॉम-कॉम फिल्म है, जिसमें त्वचा के रंग को लेकर संदेश दिया जाएगा।

‘मुंबई मिरर’ के अनुसार आयुष्मान खुराना की इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी दिखाई देंगी। इन दोनों की जोड़ी इससे पहले ‘दम लगा के हइशा’ और ‘शुभ मंगल सावधान’ में नजर आ चुकी है। आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की साथ में की गई पिछली दोनों फिल्में सुपरहिट रही हैं और अब ‘बाला’ से भी कुछ ऐसी ही उम्मीदें हैं।

हाल में दिए अपने एक साक्षात्कार में फिल्म के निर्माता दिनेश विजन ने मुंबई मिरर को कहा कि, ‘हमारी फिल्म बताने की कोशिश करेगी कि लोगों को इंसानों से प्यार करना चाहिए ना कि किसी के रूप रंग से। आज कल कई सारे रिश्ते इसी वजह से टूट जाते हैं क्योंकि लोगों को लगता है कि उनका साथी खूबसूरती के मानकों खरा नहीं उतरता है।’

एक तरफ जहाँ आयुष्मान खुराना इन दो फिल्मों में नजर आएंगे वहीं दूसरी ओर बात करें भूमि पेडनेकर की तो वो आगामी वर्ष ‘सोन चिरैया’ नामक फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक चौबे कर रहे हैं, जो इससे पहले ‘इश्किया’ और ‘डेढ़ इश्किया’ जैसी फिल्में बना चुके हैं।