बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होनें शादी के बाद फिल्मों में काम करना छोड़ दिया

बॉलीवुड कि फ़िल्मी दुनिया में कहा जाता है कि एक एक्ट्रेस की शादी हो जाने के बाद उसका फ़िल्मी करियर समाप्त हो जाता है, बॉलीवुड में ऐसी कई एक्ट्रेस हैं जिनका करियर शादी के बाद समाप्त भी हुआ। लेकिन कुछ ऐसी बेहतरीन और मशहूर अदाकाराएं हैं जो बड़े पर्दे पर बहुत अच्छा काम कर रहीं थी फिर भी उन्होंने करियर की बजाय शादी को चुना। जानिए ऐसी ही इन 5 अभिनेत्रियों के बारे में।

# सायरा बानो :

बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने शादी के बाद एक्टिंग को अलविदा कहा था। सायरा ने 22 साल की उम्र में बॉलीवुड सुपरस्टार दिलीप कुमार से शादी की थी।

# असिन :

आमिर खान की फिल्म 'गजनी'(2008) से फेम बटोरने वालीं 31 वर्षीय असिन अब फिल्मों से दूर हैं। असिन ने साल 2016 में बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी करने के बाद एक्टिंग छोड़ने का फैसला लिया। उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट कर इसकी अनाउंसमेंट की थी।

# गायत्री जोशी :

कई टीवी कमर्शियल्स के बाद गायत्री शाहरुख खान के साथ ‘स्वदेस'(2004) में दिखीं। फिल्म से उन्हें शोहरत भी मिली, लेकिन ये उनकी पहली और आखिरी फिल्म रही। इसके बाद उन्होंने बिजनेसमैन विकास ओबेरॉय से शादी कर ली और एक्टिंग करियर छोड़ दिया। गायत्री के दो बच्चे हैं।

# ट्विंकल खन्ना :

1995 में आई फिल्म 'बरसात' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली ट्विंकल ने कई फिल्में की। साल 2001 में रिलीज हुई 'लव के लिए कुछ भी करेगा' उनकी आखिरी फिल्म थी। अक्षय कुमार से शादी(2001) के बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी। फिलहाल वो बेटे आरव और बेटी नितारा की परवरिश में बिजी हैं। ट्विंकल इंटीरियर डेकोरेटर हैं और एक अच्छी लेखिका भी।

# नम्रता शिरोड़कर :

'वास्तव' और 'bride and Prejudice' जैसी हिट फिल्मों के काम करने वाली नम्रता शिरोड़कर ने शादी के बाद एक्टिंग छोड़ दी। उन्होंने 2005 में टॉलीवुड स्टार महेश बाबू से शादी की थी।