उल्लू, बंदर, चमगादड़ और कई पक्षियों के साथ रहती है रवीना टंडन, विश्वास न हो तो देखे तस्वीरें

नब्बे के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहती हैं। अपने छोटे बड़े खास पलों को अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। रवीना के हालिया पोस्ट को देखकर यह साफ हो गया है कि उन्हें पशु पक्षियों से बेहद प्यार है। जी हां, आपको जानकर हैरानी होगी कि उनके घर कई पेट्स मौजूद हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इन पेट्स के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। रवीना ने अपने हाथ में बिल्ली का बच्चा लेकर खड़ी हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वे उल्लू को हाथ में पकड़े नजर आ रही हैं। जिसके बाद आपको डॉग, खरगोश, चमगादड़ और कई पक्षी नजर आएंगे। एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस के रिएक्शन देखने लायक हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं, 'नीलाया में इन जानवरों के बच्चों को बचाना एक आम बात है, मेरा घर डॉ 'डूलिट्ल का घर' जैसा हो गया है, 3 उल्लू, एक बंदर, एक बच्चा चमगादड़, कई कबूतर, तोता, बिल्ली के बच्चे हैं। उल्लू उड़ गया, बंदर हमारे पेड़ पर चढ़ गया, उसके कॉलर और पट्टा लटकने के साथ जाहिर है कि किसी ने उसे अवैध रूप से बंदी बना लिया था और वह टूट गया, वह भाग वहां से गया और हमारे दरवाजे पर आ गया, और बच्चा चमगादड़ घोंसले से बाहर गिरा मिला। इस सभी का सफलतापूर्वक लाया गया और इनकी देखभाल की मैं सभी दोस्तों को धन्यवाद करती हूं। हमने उल्लू को रात में उड़ाया, बंदर को वन बचाव आश्रय में भेजा।'

रवीना का यह पोस्ट खूब वायरल हो रही है। रवीना के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं और एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करे तो रवीना टंडन ने अपने फ़िल्मी करियर कि शुरुआत 1991 में आई फ़िल्म ‘पत्थर के फूल’ से की थी, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफ़ी हिट साबित हुई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित ‘लेगेसी’ नाम की एक वेब सीरीज में नजर आएंगी।