झारखंड के सरायकेला जिले के खरसावां में एक 22 साल के मुस्लिम युवक तबरेज अंसारी के साथ मॉब लिंचिंग की घटना हुई है। चोरी करने के शक में भीड़ ने तबरेज अंसारी की 18 घंटे से ज्यादा पिटाई करी जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने करवाई करते हुए 11 लोगों गिरफ्तार किया है। सोमवार को 10 और एक गिरफ्तारी रविवार हो हुई है। दो पुलिस अधिकारियों चंद्रमोहन ओरांव और बिपिन बिहारी को सस्पेंड कर दिया गया। इस घटना पर देश भर में नाराजगी का माहौल है। सोशल मीडिया पर लोग अपना गुस्सा जाहिर कर रहे है। इसी कड़ी में बॉलीवुड से भी गुस्से भरे ट्वीट आ रहे हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) ने तबरेज की हत्या को लेकर देश के दिग्गज नेताओं पर कंस तजा है। एक्ट्रेस ने कहा वर्ल्ड कप में शिखर धवन की चोट को बड़ा नुकसान बताने के लिए नेताओं के पास समय है लेकिन इस मामले पर खामोशी है। गौहर खान (Gauahar Khan) सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, और समय-समय पर सामाजिक सरोकार के मसलों पर अपनी राय रखती रहती हैं। गौहर खान के ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस विनर गौहर खान (Gauhar Khan) ने फिल्म डायरेक्टर ओनिर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए यह बात कही। ओनिर ने ट्वीट में अमेरिका की उस रिपोर्ट का जिक्र किया था जिसमें भारत में अल्पसंख्यकों पर हमले बढ़ने की बात कही गई थी। गौहर खान (Gauahar Khan) ट्वीट में लिखा-
'सत्ता में बैठे नेता जागेंगे? ये हो क्या रहा है? साल दर साल हालात और बदतर होते जा रहे हैं! अगर वह चोर भी था तो क्या यह कानून था? क्या उसका हश्र ये होना चाहिए था? शर्म करो, कुछ करने का समय आ गया है! बेशक मौजूदा विश्व कप में शिखर धवन की चोट बहुत बड़ा झटका है! ट्वीट जरूरी था! ढेर सारे प्रतिष्ठित नेताओं ने ऐसा किया! लेकिन उन लोगों की आवाज कहां है जिन्हें रोज मारा जा रहा है। आपसे प्रार्थना है कि नेता जी आपकी आवाज मायने रखती है। यह लोगों की जिंदगियां बचा सकती है। और मैच तो जीते जा ही रहे हैं! गो इंडिया, जय हिंद।'वही तबरेज की पत्नी शाहिस्ता परवीन ने कहा कि ''उसे नृशंसता पूर्वक पीटा गया क्योंकि वह मुस्लिम था। मेरा कोई नहीं है, ससुराल का भी कोई नहीं। मेरा पति ही मेरा अकेला सहारा था। मैं न्याय चाहती हूं।''