सलमान खान (Salman Khan), बॉबी देओल (Bobby Deol) और अनिल कपूर (Anil Kapoor) स्टारर फिल्म ‘रेस 3 (Race 3)’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। ईद पर रिलीज हुई इस फिल्म से लोगों को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं और लोग सोच रहे थे कि हर बार की तरह इस रेस पर भी धमाका होना है। हालाकि फिल्म ने फिर भी सौ करोड़ का कारोबार किया। बता दे, इस फिल्म को रेमो डिसूज़ा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद पहली बार रेस और रेस 2 के निर्देशक अब्बास-मस्तान ने इसपर अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि वो तो यही चाहते थे कि फिल्म काफी ज्यादा चले और काफी ज्यादा बिजनेस करे क्योंकि ये उनकी ही फ्रंचाइजी है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्होने कहा कि शायद ये फिल्म लोगों को कम पसंद आई और इसमें किसी की गलती नहीं है। फिल्म बनाने और रिलीज होने के बाद सभी कुछ दर्शकों के हांथ में होता है। कभी कभी फिल्म चल जाती है और कभी नहीं चलती। उन्होंने कहा फिल्म के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी और सलमान खान हमारे दोस्त हैं और हमारे उनसे अच्छे सम्बन्ध भी है।
बता दें कि दो भाइयों की जोड़ी अब्बास मस्तान सैफ अली खान की हालिया रिलीज़ ‘बाज़ार’ की सक्सेस पार्टी में मीडिया से रूबरू थे। इस मौके पर जब उनसे सैफ अली खान के साथ एक बार और काम करने के बारे में पुछा गया तो शाहरुख़ खान के साथ ‘बाज़ीगर’ और अक्षय कुमार के साथ ‘ऐतराज़’ बनाने वाले डायरेक्टर अब्बास मस्तान ने कहा ‘हम लोग किसी अच्छी कहानी की तलाश में हैं। बेहतर स्क्रिप्ट मिलते ही हम सैफ के साथ काम कर सकते हैं। इससे ज़ाहिर हो गया है कि अब्बास मस्तान सैफ अली खान के साथ काम करने के इच्छुक हैं।