आमिर खान हिन्दी फिल्मों के पहले ऐसे सितारे हैं जिन्होंने चीन में अपनी फिल्मों की सफलता के जरिये भारतीय फिल्मों को आमदनी का नया ठिकाना उपलब्ध करवाया है। आमिर की दो फिल्मों दंगल और सीक्रेट सुपर स्टार ने जो कामयाबी चीन में प्राप्त की वैसी तो उन्हें भारत में भी नसीब नहीं हुई। अपनी इसी सफलता को देखते हुए अब आमिर खान आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर अपनी आने वाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्ता’ को भारत के साथ ही चीन में भी प्रदर्शित करने की योजना बना रहे हैं।
इस फिल्म से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र का कहना है कि, निर्माता फिल्म के लिए विशेष प्रचार योजना तैयार करने की प्रक्रिया में हैं। आमिर एक सप्ताह या उससे भी ज्यादा समय तक चीन यात्रा करने के इच्छुक हैं। वहाँ वे कुछ कार्यक्रमों में भाग लेंगे साथ ही उन कार्यक्रमों में अपनी फिल्म का प्रमोशन करेंगे। कहा तो यह भी जा रहा है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तां का एक गीत वहाँ पर लांच किया जाएगा।
इसके कारण बताते हुए स्रोत कहते हैं, आमिर के चीनी प्रशंसकों ने आमिर खान की फिल्मों को इंटरनेट के जरिये डाउनलोड करके देखा जा रहा है। ऐसे में अपनी फिल्म को पायरेसी से बचाने के लिए आमिर और आदित्य ने ठग्स ऑफ हिंदोस्तां को भारत के साथ-साथ चीन में भी प्रदर्शित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
फिल्म के प्रवक्ता ने यह भी उल्लेख किया, हम चीन की रिलीज रणनीति तैयार कर रहे हैं, लेकिन यह निश्चित रूप से चीन में एक भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी रिलीज होगी, जो दुनिया के उस हिस्से में आमिर खान के कद के अनुरूप है।