चीन में भी असफल हुई आमिर की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’, कमाई में ‘पैडमैन’ से पिछडी

आमिर खान (Aamir Khan) को चीनी बॉक्स पर भारतीय फिल्मों का सरताज माना जाता रहा है। पिछले चार साल में आमिर खान की वहाँ पर प्रदर्शित सभी फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड कारोबार किया है जिसके चलते आमिर खान की भारत में असफल हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs Of Hindostan)’ को भी 110 करोड की गारंटी के साथ प्रदर्शित किया गया है। यह आमिर खान की चीन में लोकप्रियता को देखते हुए ही संभव हो पाया था। लेकिन आमिर की ‘ठग्स’ ने चीन में प्रदर्शन् के बाद पहले दिन जो कारोबार किया है वह निराशाजनक है।

आमिर खान का जिस तरह से चीन में एक छत्र राज रहा है उसे देखते हुए इस बात पर जोर दिया जाने लगा था कि आमिर चीन में जा कर बाजी पलट सकते हैं और भरपूर कमाई हो सकती है, हाल भारत जैसा नहीं होगा लेकिन चीन के बॉक्स ऑफिस पर ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ने पहले दिन 1.53 मिलियन डॉलर यानि 10 करोड 67 रूपये का कलेक्शन किया है। पहले दिन चीन में 27,577 शोज हुए जिसके लिए 338,601 टिकट बिकी। ये आमिर खान के चीन में वर्चस्व को देखते हुए बेहद ही खराब प्रदर्शन है। हालांकि निर्माता यशराज फिल्मस को कोई बडा नुकसान नहीं होना है क्योंकि फिल्म को चीन में 110 करोड रूपये की मिनिमम गारंटी मिली है। यानि इतनी कमाई तो पहले ही झोली में है।

बताते हैं कि यशराज ने चीन की डिस्ट्रीब्यूशन फर्म ईस्टार फिल्मस को वहां के लिए राइट्स बेचे हैं। डील 110 करोड रूपये की मिनिमम गारंटी में तय हुई है। फिल्म को 110 करोड की गारंटी मिलना विशुद्ध रूप से आमिर खान की पिछली फिल्मों के व्यवसाय को देखते हुए संभव हुआ है। आमिर खान को चीनी बॉक्स ऑफिस का सुल्तान माना जाता है। पिछले चार वर्षों में आमिर की सभी फिल्मों ने चीन में जबरदस्त कमाई की है।

गौरतलब है कि भारत में इस फिल्म ने पहले दिन रिकॉर्ड तोड 52 करोड की कमाई की थी, जो अब तक प्रदर्शित फिल्मों की पहली दिन की कमाई में सर्वाधिक है। चीन में आमिर खान की लोकप्रियता को देखते हुए इसे चीन में जल्दबाजी में प्रदर्शित किया गया, लेकिन वहाँ पर प्रदर्शन के पहले दिन जो कारोबार हुआ है उसे देखकर यह महसूस हो रहा है कि इस बार आमिर खान चीन में भी असफल हो जाएंगे। जबकि आमिर की फिल्म से पहले वहाँ पर अक्षय कुमार की ‘पैडमैन’ का प्रदर्शन हुआ था जिसने पहले दिन चीन में 10 करोड 93 लाख का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है।