बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान Aamir Khanभले ही लोगों के साथ प्रोफेशनल विहेव करते हो लेकिन जब बात आम इंसान की आती है, तो वह लोगों की मदद करने के लिेए सबसे आगे रहते हैं। आमिर खान को लेकर लोगों का ऐसा मानना है कि वह हमेशा लोगों के साथ प्रोफेशनली विहेवियर अपनाते हैं। लेकिन हाल ही में एक ऐसा किस्सा हुआ जिसके बाद ऐसा कहने वालों की बोलती बंद हो गई है। दरहसल, आधी रात को फिल्म 'दंगल' के साउंड इंजीनियर शाजिथ कोयरी को स्ट्रोक (पैरालाइसिस) का दौरा पड़ा लेकिन इस समय उनका इलाज करने के लिए कोई डॉक्टर नहीं था। तो ऐसे हालातों से हताश होकर, तकनीशियन के परिवार ने आमिर खान से मदद मांगने के लिए संपर्क किया। जब यह बात आमिर को पता चली तो वह बिना देर किए आधी रात को ही अस्पताल पहुंच गए। आमिर उन्हें तुरंत कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले गए जहां शाजिथ का तुरंत इलाज किया गया। आमिर के इस कदम से साउंड इंजीनियर शाजिथ कोयरी जान बच गई। वहीं मिस्टर परफेक्सनिस्ट के कदम ने इंटरनेट पर हड़कंप मचा दिया है, जहां आमिर खान के प्रशंसक ट्विटर पर एक्टर के प्रति अपना प्यार और सम्मान व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं।
हम आपको बता दें कि आमिर इन दिनों अमिताभ बच्चन के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंंदाेेेस्तान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह पहला मौका होगा जब आमिर बिग बी के साथ सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगे। इसलिए आमिर और अमिताभ दोनों के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
मैसिव स्ट्रोक का मतलब है कि दिमाग में ब्लॉकेज होने के कारण किसी हिस्से में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और इसकी वजह से दिमाग में झटके आने लगते हैं। समय पर इलाज न मिलने से इससे इंसानकी को पैरालेसिस हो सकता है या उनकी जान भी जा सकती है।