आमिर खान की फिल्म 'दंगल' और 'सीक्रेट सुपरस्टार' से लाइमलाइट में आई एक्ट्रेस जायरा वासिम इन दिनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। जायरा वसीम पिछले कुछ सालों से डिप्रेशन का शिकार रही हैं।
इस बात का खुलासा खुद जायरा ने ट्विटर पर एक लंबा नोट लिखकर बताया है। जायरा ने अपना बयान जारी करते हुए लिखा है, 'आखिरकार मैं बता रही हूं कि मैं लंबे समय से 'डिप्रेशन और एनजाइटी' का शिकार हूं।' जायरा ने लिखा है कि वह 4 साल से इसका शिकार हैं और इसके चलते उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। वह डिप्रेशन के चलते हर दिन एक-दो नहीं बल्कि 5 गोलियां खा रही हैं।
जायरा ने अपनी इस बीमारी के बारे में विस्तार से जानकारी दी है, उन्होंने लिखा है कि हो सकता है कि ये बस एक दौर हो पर इसने मुझे एक ऐसी परिस्थिति में खड़ा कर दिया है जिसकी ना मैंने कल्पना की थी ना ही इच्छा रखती हूं। रोजाना पांच एंटिडिप्रेसेंट लेना, एंग्जाइटी के दौरे पड़ना, आधी रात को अस्पताल की तरफ भागना, खाली, अकेला और निराश महसूस करना इसके अलावा सूखा गला, रात-रात भर नींद ना आना, शरीर में दर्द, नर्वस ब्रेकडाउन और आत्महत्या तक करने के खयाल इस फेज का हिस्सा रहे हैं।
जायरा ने लिखा, मैं सोशल लाइफ, काम, स्कूल और मीडिया इन सभी से कुछ समय के लिए दूरी बनाना चाहती हूं, मेरा इस वक्त पूरा फोकस 'रमजान' के महीने पर है, मुझे दुआओं में याद रखें, मैं उन लोगों की शुक्रगुजार हूं, जो मेरे साथ हमेशा खड़े रहते हैं, मैं अपने परिवार को भी बड़ा सा थैंक्यू कहना चाहती हूं।
जायरा वसीम तब सुर्खियों में आयीं थी जब हवाई यात्रा के दौरान उन्होंने एक सह यात्री पर मोलेस्टेशन का आरोप लगाया था। जायरा वसीम को फिल्म 'दंगल' के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।