दिवाली ( Diwali ) के मौके पर यानि 8 नवंबर को रिलीज हुई आमिर खान ( Aamir Khan ) और अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan ) की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ( Thugs Of Hindostan ) ' को लेकर बीते कुछ दिनों से जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था लेकिन फिल्म की स्टोरी और संवाद ने दर्शकों को खासा निराश किया है। हालाकि फिल्म ने सिनेमाघरों में लगभग 70 प्रतिशत के ऑक्यूपेंसी रेट के साथ शुरूआत की है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 45-50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। यह फिल्म साल 2018 की सबसे बेहतरीन ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। इसने यह खिताब टाइगर ऑफ की 'बागी 2' को पछाड़कर अपने नाम किया है, जिसने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से पहले तक, साल 2018 का सबसे शानदार ऑक्यूपेंसी रिकॉर्ड दर्ज कराया था। लेकिन दर्शकों को मिली निराशा के बाद फिल्म को सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। लेकिन इस सबके बावजूद इस बिग बजट फिल्म के ऑपनिंग के पहले ही कई बड़े कीर्तिमान रचे हैं। तो आइए जानते हैं इन रिकॉर्ड्स के बारे में...
सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग रिपोर्ट्स के अनुसार 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग वाली हिंदी फिल्म हो चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के पहले ही इसके 2 लाख एडवांस टिकट बुक हुए थे। खबरों और समीक्षकों की माने तो यह अब तक सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है। इसके पहले यह तमगा सलमान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' और रणबीर की 'संजू' को मिला था।
सबसे कीमती डिजिटल राइट्स बॉक्स ऑफिस पर भले ही फिल्म ज्यादा कमाल न दिखा पाए, लेकिन इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही काफी पैसा बना लिया है। आमिर और अमिताभ की इस फिल्म के सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स फिल्म रिलीजिंग से पहले ही 150 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं। इससे पहले इस रिकॉर्ड की बात की जाए तो सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' के राइट्स 130 करोड़ रुपये में बिके थे।
सबसे ज्यादा स्क्रीन्स परइस फिल्म के नाम जो तीसरा रिकॉर्ड दर्ज हुआ वह भी बेहद खास है। यह फिल्म दुनियाभर की 7000 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई है। इसके पहले यह रिकॉर्ड 'बाहुबली' के नाम था जिसे 6500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
अब तक की सबसे महंगी हिंदी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को अब तक की सबसे बड़े बजट की हिंदी फिल्म का तमगा भी हासिल है, फिल्म का बजट 240 करोड़ रुपये है। इससे पहले रणवीर, दीपिका स्टारर 'पद्मावत' को सबसे महंगी हिंदी फिल्म के रूप में दर्ज किया गया था। फिल्म पद्मावत का बजट 210 करोड़ रुपये था। लेकिन बता दें कि यहां 2.0 और बाहुबली 2 को साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फिल्म होने के कारण इस काउंट में शामिल नहीं किया गया।
2018 की सबसे बेहतरीन ओपनिंग लेने वाली फिल्मइस फिल्म ने सिनेमाघरों में लगभग 70 प्रतिशत के ऑक्यूपेंसी रेट के साथ शुरूआत की है और माना जा रहा है कि फिल्म पहले दिन 45-50 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। यह फिल्म साल 2018 की सबसे बेहतरीन ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है। इसने यह खिताब टाइगर ऑफ की 'बागी 2' को पछाड़कर अपने नाम किया है, जिसने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' से पहले तक, साल 2018 का सबसे शानदार ऑक्यूपेंसी रिकॉर्ड दर्ज कराया था।
अगर बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक ताजा रिपोर्ट की मानें तो 70 प्रतिशत को ऑक्यूपेंसी रेट के साथ 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' आमिर खान की ऑक्यूपेंसी रेट के मामले में 8वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। अगर आमिर खान की 8 सबसे बेहतरीन ऑक्यूपेंसी रेट दर्ज कराने वाली फिल्मों की बात की जाए तो वो लिस्ट कुछ इस प्रकार है:
1. दिल (1990)
2. इश्क (1997)
3. मेला (2000)
4. फना (2006)
5. गजनी (2008) हॉलीडे
6. 3 इडियट्स (2009) हॉलीडे
7. धूम 3 (2013)
8. ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान (2018)
बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने एडवांस बुकिंग के मामले में 'टाइगर जिंदा है', 'संजू' और 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर' को पछाड़ दिया था। ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो जबरदस्त कास्ट और बड़े स्तर पर रिलीज होने का 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' को भरपूर फायदा मिलगा। जाने-माने ट्रेड एक्सपर्ट अक्षय राठी के अनुसार, ‘अगर आप ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की कास्ट को देखें, इसका बजट देखें और इसको किस स्तर पर रिलीज किया जा रहा है यह देखें तो आपको यह कहने में किसी प्रकार की झिझक नहीं होगी कि आमिर खान की फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर साबित हो सकती है।’
लेकिन रिकॉड्स कितने भी हासिल हों, यह फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं है। इसे लेकिन सोशल मीडिया में कई तरह से जोक और मीम्स वायरल हो रहे हैं। वहीं लोग यह कहने से भी बाज नहीं आए कि आमिर खान से उन्हें यह उम्मीद नहीं थी। हालांकि अब आने वाले कुछ दिन तक कोई बड़ी फिल्म स्क्रीन पर आने वाली नहीं है इसलिए 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' का कलेक्शन ठीक ठाक हो ही सकता है।