Thugs Of Hindostan का ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लग गया है। इसे घंटेभर में यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। #ThugsOfHindostanTrailer ट्विटर पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया यूजर्स से इसे अलग-अलग तरह के रिएक्शन मिल रहे हैं। बॉलीवुड के दो दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन Amitabh Bachchan और आमिर खान Aamir Khan पहली बार फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में साथ नजर आ रहे हैं। इस मल्टी स्टारर फिल्म का ट्रेलर देखने में काफी दिलचस्प लगता है।
ट्विटर यूजर्स इसे हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' और 'बाहुबली' का मिश्रण बता रहे हैं। कुछ यूजर्स आमिर खान को 'गरीबों का जैक स्पैरो' तक कह रहे हैं। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पर 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' और 'बाहुबली' के सीन्स कॉपी करने का आरोप भी लग रहा है। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान Thugs Of Hindostan' का ट्रेलर आते ही वायरल हो चुका है।
यह फिल्म 1839 के एक उपन्यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' पर आधारित है। वही अगर हम ट्रेलर की बात करे तो ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के ट्रेलर की शुरुआत सबसे पहले ईस्ट इंडिया कंपनी को लेकर हुई। ट्रेलर में दर्शाया गया है कि कैसे ब्रिटिशर्स लोगों पर आत्याचार कर रहे हैं। लेकिन कुछ लोगों को ऐसे लोगों की गुलामी मंजूर नहीं थी। इसके बाद शानदार और एक यौद्ध के रुप में अमिताभ बच्चन को दिखाया जाता हैं। जो की एक दमदार डायलॉग के साथ जहाज पर एक रसी के सहारे उतरते हुए दिखाई देते हैं। इसमें वह ब्रिटिश को सबक सिखाते हुए नजर आते हैं।
बात करें तलवारबाजी की तो वह शानदार तरीके से उसे करते हुए दिखाई देते हैं। इसी बीच उनका साथ देने के लिए फातिमा सना जहाज पर दुश्मनों से लड़ाई करने के लिए उतर जाती हैं। ट्रेलर में ब्रिटिश अमिताभ बच्चन के साहस से घबरा जाते हैं और बोलते हैं, ‘कौन है वो आदमी?’ इस पर एक शख्स की आवाज आती है, ‘आजाद’।
ऐसे में आजाद यानी अमिताभ बच्चन को पकड़ने के लिए वह उनके ही जैसा तेज दिमाग आदमी को ढूंढने के लिए कहते हैं। तभी एंट्री होती है फिरंगी माल्लाह यानी आमिर खान की। ट्रेलर में वह शराब पीते हुए दिखाई देते हैं। इस फिल्म में आमिर खान का बेहद ही मस्त मौला किस्म का अंदाज नजर आने वाला है।
ट्रेलर के शुरू के हिस्से में ‘फिरंगी’ यानी आमिर खान, ‘आजाद’ यानी अमिताभ बच्चन के खिलाफ ब्रिटिशर्स के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दिए हैं। लेकिन बाद में फिरंगी आजाद के साथ रहने का फैसाल करता है। फिर एक गाने में कैटरीना कैफ को नाचते हुए दिखाया गया हैं। आमिर खान और कैटरीना कैफ फिल्म में रोमांस भी करते हुए दिखाई देंगे। लेकिन ट्रेलर सही में दमदार है या नहीं वो तो आप खुद ही देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। Thugs Of Hindostan के ट्रेलर में बात डायलॉग्स की हो या फिर लुक की, अमिताभ बच्चन हर लिहाज में आमिर खान पर भारी पड़ते दिख रहे हैं।
यशराज फिल्म्स की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होगी। पहली बार भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ लाकर एक अविश्वसनीय कास्टिंग के साथ यह बॉलीवुड द्वारा निर्मित सबसे बड़ी फिल्म है। वाईआरएफ की मेगा एक्शन फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार हैं। फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को डिजिटल रूप में आईमैक्स फॉर्मेट में बनाया गया है। यह इस फॉर्मेट में पांचवीं भारतीय फिल्म है। इससे पहले 'धूम 3', 'बैंग बैंग', 'बाहुबली 2' व 'पद्मावत' को आईमैक्स फॉर्मेट का रूप दिया गया। फिल्म का ट्रेलर आज इसलिए रिलीज़ किया गया है क्योंकि आज मशहूर फिल्ममेकर और यशराज बैनर की नींव रखने वाले यश चोपड़ा की जयंती है।