अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) जैसे मेगास्टार्स से सजी फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)' की कमाई दिन-ब-दिन गिरती जा रही हैं। 52.25 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। फिल्म 6 दिनों में अब तक 127 करोड़ रुपये बटोर पाई है। मालूम हो कि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs Of Hindostan)' ने पहले दिन 52.25 करोड़ रुपये बटोरे, दूसरे दिन फिल्म ने 28.25 करोड़, तीसरे दिन 22.75, चौथे दिन 17.25 करोड़, पांचवे दिन 5.50 करोड़ और छठे दिन 4.25 करोड़ रुपये। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म पहले हफ्ते में 135 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लेगी और लाइफटाइम कलेक्शन 160 करोड़ रहने की उम्मीद है।
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां (Thugs of Hindostan)' को अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मिली। हालांकि, नेगेटिव क्रिटिक और ऑडियंस रिव्यू की वजह से फिल्म को जबरदस्त झटका पहुंचा था और सोशल मीडिया पर भी जमकर हंगामा हुआ था। फिल्म का खूब मजाक भी बना था। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान ( Thugs of Hindostan ) ’ की व्यापक नाकामयाबी ने बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्सनिस्ट आमिर खान ( Aamir Khan ) को अभिनय से अघोषित रूप से 5 साल का लंबा ब्रेक लेने के लिए मजबूर कर दिया है। हाल ही में एक हिन्दी न्यूजपेपर में प्रकाशित समाचार में बताया गया है कि आमिर खान दर्शकों द्वारा ‘ठग्स’ को ठुकराये जाने से बेहद निराश हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आमिर ने दर्शकों की इस प्रतिक्रिया को सकारात्मक लेते हुए स्वयं पर आत्ममंथन करने का निर्णय लिया है। इसके चलते वे अब सिर्फ बतौर निर्माता सक्रिय रहेंगे और अभिनय से कुछ सालों के लिए दूर रहेंगे। अब वे कितने वर्ष अभिनय से दूर रहेंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। बॉलीवुड के गलियारों में तैरती हवाओं का कहना है कि आमिर अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ में स्वयं को व्यस्त रखना चाहते हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' और 'रेस 3' का हाल एक-जैसा बताया है। उनका मानना है कि यदि फिल्म की कहानी में दम न हो तो बड़े स्टार्स और बड़े बजट की फिल्मों को दर्शक नकार देते हैं। सलमान खान स्टारर 'रेस-3' ईद के मौके पर रिलीज हुई, जबकि 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' ने दीवाली पर कब्जा किया। लेकिन बेदम कहानी की वजह से दोनों फिल्मों को दर्शकों ने नकार दिया। जबकि 'बाहुबली 2', 'सोनू के टीटू की स्वीटी', 'राज़ी', 'संजू', 'स्त्री' और 'बधाई हो' जैसी फिल्में कंटेंट के बदौलत बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई।
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में पहली बार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और आमिर खान (Aamir Khan) की जोड़ी नजर आ रही है, और फिर इस फिल्म पर लगभग 300 करोड़ रु. खर्च किए जाने की बात सामने आई है। जिस तरह से ठग्स बॉक्स ऑफिस पर कारोबार कर रही है उसे देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बमुश्किल 200 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। हालांकि आगामी सप्ताह कोई बड़ी फिल्म नहीं है लेकिन फिर भी ‘ठग्स’ को सन्नी देओल अभिनीत ‘मोहल्ला अस्सी’ और एक हॉलीवुड फिल्म से मुकाबला करना पड़ेगा। यह दोनों फिल्में 16 नवम्बर को प्रदर्शित होने जा रही हैं। हाल ही में सन्नी देओल अभिनीत ‘मोहल्ला अस्सी’ का ट्रेलर जारी किया गया है जिसे देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दर्शकों को यह फिल्म पसन्द आएगी।