छोटे मॉनीटर पर नहीं बल्कि सीधे सिनेमाहॉल में एडिट हो रही है आमिर की 'ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान', हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हो रहा है ऐसा

'दंगल' के बाद आमिर खान 'Aamir Khan' की अगली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान Thugs of Hindostan' का दर्शक बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' आमिर के अलावा अमिताभ बच्चन 'Amitabh Bachchan', कटरीना कैफ 'Katrina Kaif' और फातिमा सना शेख भी हैं। फिल्म इसी साल नवंबर में रिलीज होगी।

आमिर खान और अमिताभ बच्चन जैसे दो लेजेंड्स ने जब साथ में ‘ठग्स आॅफ हिन्दोस्तान’ करने की घोषणा की थी, तभी ये माना जाने लगा था कि यशराज फिल्म्स बड़ी फिल्म लेकर हाजिर हो रहा है। इसमें भी कोई हैरानी नहीं है कि फिल्म के मेकर्स इसके विजुअल्स और सिनेमैटिक एक्सपीरियंस को जानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ने जा रहे हैं। फिल्म को ग्रैंड लेवल पर शूट किया गया है और अब इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बारीकी से निपटाया जा रहा है, जिससे चूक की कहीं कोई गुंजाइश न रह जाए। इस फिल्म को लेकर अब तक जितनी भी तस्वीरें और जानकारी सेट से समाने आई है, उन्हें देखकर तो यही कहा जा सकता है कि ये फिल्म ब्लॉकबस्टर होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर ये अच्छी खबर सामने आ रही है।

डीएनए की खबर की मानें तो 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की एडिटिंग प्रिव्यू थिएटर में हो रही है जो अपनी तरह का पहला मामला है। इससे पहले किसी भी फिल्म की एडिटिंग थिएटर में नहीं हुई है। फिल्म का एडिट बिग स्क्रीन पर ही लॉक किया जा रहा है, न कि छोटे मॉनीटर्स पर जैसा कि सामान्य तौर पर होता है।

रिपोर्ट की मानें तो ‘आमिर खान, आदित्य चोपड़ा और डायरेक्टर विक्टर (विजय कृष्ण आचार्य) इंडियन ऑडियंस को शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देना चाहते हैं, ताकि ये वास्तव में ऑडियंस के लिए बड़ी स्क्रीन पर अच्छा अनुभव साबित हो और वैसे भी आमिर खान को हर काम परफेक्ट तरीके से करना पसंद है तभी तो बॉलीवुड में उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है।

इसी रिपोर्ट के मुताबिक इस बारे में विक्टर ने भी पुष्टि करते हुए कहा है- ‘हां, यह सच है। हमने फिल्म एडिटिंग की मशीनों को बदल लिया है और अब प्रिव्यू थिएटर में ही फिल्म एडिट की जा रही है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि फिल्म सही मायनों में लार्जर दैन लाइफ हो और दर्शकों को एक नया अनुभव दे सके।’ वाकई में मेकर्स की तैयारी देखकर तो यही लग रहा है कि इंडियन सिनेमा तकनीक के तौर पर भी एक कदम आगे बढ़ रहा है।

आपको बता दें कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर ठगों की परम्परा को निर्वाह करने वाली पीढ़ी के अगुवा बने हैं और अमिताभ बच्चन भी एक सीनियर समुद्री लुटेरे हैं। ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में आमिर, कटरीना और विजय कृष्ण आचार्य एक बार फिर से काम करेंगे। आचार्य इस फिल्म के निर्देशक हैं। इन तीनों ने पहले 'धूम 3' में एक साथ काम किया था। खबर है कि आमिर फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ की रिलीज के बाद ओशो बायोपिक की घोषणा कर सकते हैं।