सोनम ने कह दी ऐसी बात सुन कंगना को आया गुस्सा कहा - पिता की वजह से है पहचान, एक्टिंग भी नहीं आती

फिल्म 'मणीकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में झांसी की रानी का किरदार निभाने वाली कंगना रनौत ने ‘क्वीन’ फिल्म के निर्देशक विकास बहल पर आरोप लगाया है कि 'हम जब कभी भी मिलते थे वह मेरी गर्दन पर अपना चेहरा रखकर मुझे कसकर पकड़ते थे और मेरे बालों को सूंघते थे। मुझे उन्हें हटाने में काफी जोर लगाना पड़ता था।' वही कंगना रानौत द्वारा दिए इस बयान पर सोनम कपूर ने अपनी राय रखते हुए कहा कि "कंगना बहुत कुछ कहती रहती हैं। कई बार उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर यह सच है तो दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।" सोनम के द्वारा ऐसा कहना शायद कंगना को अच्छा नहीं लगा और सोनम को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सोनम की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया जताई हैः "कंगना रनौत ने सोनम की टिप्पणी पर कहा है कि उनका यह कहने से क्या मतलब है कि कंगना पर यकीन करना मुश्किल है...जब मैं अपनी #MeToo स्टोरी शेयर कर रही हूं....तो उसे किसने हक दिया कि वह मुझे जज करे? तो क्या सोनम कपूर के पास किसी महिला पर यकीन करने और किसी पर यकीन न करने का लाइसेंस है...आखिर वे मेरे दावों को लेकर इतना पुख्ता ढंग से कैसे बात कर सकती हैं। मेरी पहचान साफ-साफ बात कहने के लिए है। कई अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में मैंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है। इन समिट्स में मुझे युवा अगुआ के तौर पर पहचान दी गई है। मेरी पहचान मेरे पिता की वजह से नहीं है, मैंने यह पहचान और विश्वसनीयता 10 साल के संघर्ष बाद हासिल की है... उनकी पहचान न तो अच्छी एक्ट्रेस के तौर पर है और न ही वह अच्छी वक्ता के तौर पर ही पहचानी जाती हैं... इन लोगों को मेरी बात पर चुटकी लेने का अधिकार कैसे मिला। मैं इन सबको भी बेनकाब कर दूंगी जैसे मैंने कुछ बेवकूफ लोगों को किया है।"

सोनम कपूर से बेहद खफा कंगना हमेशा से बॉलीवुड में होने वाले परिवारवाद या नेपेटिज्म के खिलाफ रही हैं। करन जौहर के शो पर वो खुलकर करन को नेपोटिज्म का देवता कह चुकी हैं और इसके अलावा वो ऋतिक रोशन को भी अपने पिता के पीछे छिपने वाला इंसान कह चुकी हैं।

बता दे, कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका का टीजर रिलीज हो चुका है और फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 25 जनवरी 2019 को रखी गई है। फिल्म 'मणिकर्णिका' झांसी के रानी लक्ष्मीबाई के जीवन और 1857 के भारतीय विद्रोह के दौरान ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई पर आधारित है। कंगना रनौत के अलावा जीशु सेनगुप्ता, अतुल कुलकर्णी, सुरेश ओबेराय, अंकिता लोखंडे फिल्म में अहम किरदार में दिखेंगे।

प्रीत‍ि जिंटा ने कहा,'मैं खुशनसीब हूं मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ अगर मेरे साथ ऐसा होता तो...'

बॉलीवुड Bollywood अभिनेत्री प्रीत‍ि जिंटा Preity Zinta आईपीएल को लेकर चर्चा में रहती है। हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब प्रीत‍ि से कंगना और रितिक मामले पर पूछा गया की इस कंट्रोवर्सी उनको कौन सही लगता है? तो जवाब देते हुए प्रीत‍ि ने कहा- अब ये मामला पुराना है। न तो रितिक ने मुझे कुछ बताया है और न ही कंगना ने। इसके बाद तनुश्री और नाना पर भी बात करते हुए प्रीति ने बताया कि "ये केवल भारत में नहीं, बल्‍क‍ि हर देश में है। सबसे पहले ये स्वीकार करने की जरूरत है कि हमारी इंडस्‍ट्री में ये प्राब्लम है। अब इसे स्‍वीकार करने की जरूरत है।"

इसके बाद प्रीति ने उन लोगों पर कटाक्ष किया जो बेवजह किसी विवाद को बढाते है। उन्होंने कहा यदि आपके किसी के लिए अच्छा नहीं बोल सकते तो बहतर है आप अपना मुंह बंद रखे। ये प्राब्लम केवल महिलाओं की नहीं पुरुषों के साथ भी ऐसा होता है।अपनी बात को आगे बढाते हुए प्रीति ने कहा कि अगर कोई आपको रात के 2 बजे कॉल कर कहे कि मेरे कमरे पर आओ मेरे पास आपके लिए काम है, तो अपने दिमाग का इस्‍तेमाल करें।"

बॉलीवुड में कास्‍ट‍िंग काउच पर प्रीति से पूछा गया कि क्या उनके साथ कभी छेड़छाड़ हुई? इस पर प्रीति ने कहा "मेरे साथ ऐसा होता तो मैं कूट देती। मैं खुशनसीब हूं मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ।"

सोनम कपूर ने ट्विटर को कहा अलविदा!

सोनम कपूर ने फैसला लिया है कि वह ट्विटर Twitter से कुछ वक्त के लिए दूरियां बनाएंगी। ऐसे में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया और इस बारे में जानकारी दी। सोनम लिखती हैं- ‘कुछ वक्त के लिए मैं ट्विटर से जा रही हूं। यहां बहुत निगेटिविटी है। आप सभी को प्यार और शांति मिले।’