ये 6 कारण बन सकतें है श्रीदेवी की मौत की वजह!

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की अचानक मौत से सभी को सदमा लगा है। उनका पार्थिव शरीर आज मुंबई लाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीदेवी की मौत के पीछे कुछ खास तरह की दवाई (ड्रग) बड़ी वजह मानी जा रही है। श्रीदेवी के कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत ने कई सवाल उठा दिए हैं जिसको लेकर अलग अलग तरह की बातें सामने आ रही है।

जानकारियों के मुताबिक उनके पति बोनी कपूर उन्हें सरप्राइज देने के लिए दोबारा दुबई पहुंचे थे। पति बोनी कपूर उन्हें कैंडिल लाइट डिनर पर ले जाने वाले थे, पर श्रीदेवी अपनी अनंत यात्रा पर निकल चुकी थीं। श्रीदेवी छोटी बेटी खुशी और पति बोनी कपूर के साथ भांजे मोहित मारवाह की शादी में शरीक होने दुबई पहुंचीं थीं। शादी खत्म होने के बाद जहां पति और बेटी 21 फरवरी को वापस लौट गए तो श्रीदेवी अपनी पेंटिंग एग्जिबिशन की वजह से दुबई के जुमैरा एमिरेट्स होटल में ही रुक गईं थीं। होटल स्टाफ के मुताबिक अकेली श्रीदेवी 48 घंटों तक होटल के कमरे से बाहर तक नहीं निकलीं थीं। इस बीच पति बोनी कपूर 24 फरवरी को मुंबई से दोबारा दुबई गए थे। जहां वे अपनी पत्नी को सरप्राइज डिनर पर ले जाना चाहते थे। बोनी ने श्रीदेवी को उठाया। दोनों के बीच 15 मिनट बातचीत हुई। श्रीदेवी फ्रेश होने के लिए वॉशरूम गईं, लेकिन 15 मिनट तक बाहर नहीं निकलीं। बाद में देखने पर वे बाथटब में गिरी मिलीं। इन सब बातों ने कई सवाल हमारे सामने खड़े कर दिए है -

कार्डियक अरेस्ट - कहा जा रहा है कि श्रीदेवी को कार्डियक अरेस्ट आया। जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने बताया कि उन्हें पहले से कोई दिल की बीमारी नहीं थी। श्रीदेवी अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती थीं। आमतौर पर किसी व्यक्ति को कार्डियक अरेस्ट तब आता है जब उसे पहले से दिल की बीमारी रही हो। इसलिए श्रीदेवी की कार्डियक अटैक से मौत की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है।

भूख लगने की दवाई - कुछ वेबसाइट में छपी खबरों के मुताबिक, श्रीदेवी जवान दिखने और अपनी भूख मिटाने कि लिए ऐसी दवाओं का सेवन करती थीं जिससे उनके हार्ट को नुकसान पहुंच सकता था। खबरों की मानें तो इन दवाइयों से ही श्रीदेवी की ऐसी हालत हुई। वही मेडिकल एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिन दवाओं या ड्रग्स का नाम खबरों में बताया रहा है उनसे किसी भी तरह दिल पर कोई नुकसान नहीं हो सकता।

श्रीदेवी की सर्जरी - कुछ लोग श्रीदेवी की सर्जरी को उनकी मौत की वजह मान रहे हैं। वह ऐसी २५ से ज्यादा सर्जरी करा चुकी थीं। सुनने में आ रहा था कि आखिरी सर्जरी उन्होंने अपने होटों की कराई थी जिसमे गड़बड़ी हो गई थी और वह इसके लिए कई दवाइयां खा रही थीं।

बाथटब में डूब के मौत - अखबार ने लिखा है - शनिवार रात बोनी कपूर मुंबई से वापस जुमैरा एमीरैट्स टॉवर्स होटल लौटे, वह श्रीदेवी को सरप्राइज डिनर पर ले जाना चाहते थे। बोनी कपूर ने होटल के कमरे में श्रीदेवी को उठाया और उनसे करीब 15 मिनट तक बातचीत की। बोनी श्रीदेवी को डिनर पर ले जाना चाहते थे। इसके बाद ही श्रीदेवी तैयार होने के लिए वॉशरूम में गईं थीं। अखबार ने आगे लिखा है - 15 मिनट तक जब वह बाहर नहीं निकलीं तो बोनी कपूर ने वॉशरूम का दरवाजा खटखटाया जब श्रीदेवी ने दरवाजा नहीं खोला तो बोनी कपूर ने होटल के कुछ कर्मियों को बुलाया और तेज धक्का देकर दरवाजा खोला। श्रीदेवी अंदर बाथटब में गिरी पड़ी हुई थीं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सारे राज खुल जाएंगे।

खूबसूरत दिखने की टेंशन - पियाली गांगुली नाम की एक सोशल मीडिया यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर श्रीदेवी को लेकर बड़ा खुलासा किया। उन्होंने लिखा, 'श्रीदेवी को अपनी नेचुरल ब्यूटी पर कभी यकीन नहीं रहा। उन्होंने कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई। वो हमेशा खूबसूरत दिखना चाहती थीं। इसका उनपर काफी प्रेशर था। खूबसूरत दिखने का यही दबाव उनकी मौत का कारण बना। इसी प्रेशर की वजह से उन्हें कार्डिअक अरेस्ट आया।'

बेटी की पहली फिल्म की टेंशन -
श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट का सबसे पहला पोस्ट उनकी बेटी की फिल्म 'धड़क' का पोस्टर है। जिसे उन्होंने टॉप पर कर रखा था। श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों से बेहद प्यार करती थीं। जाह्नवी और खुशी के साथ श्रीदेवी साये की तरह रहती थीं। हर कदम पर दोनों बेटियां मां की सलाह लेती थीं। श्रीदेवी की इच्छा थी कि वो अपनी बेटी की पहली फिल्म देख लें। जो अब अधूरी रह गई है। बता दे, करण जौहर के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म ‘धड़क’ से जाह्ननी बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। वहीं जाह्नवी के अलावा फिल्म में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी होंगे। फिल्म धडक इस वर्ष जुलाई के मध्य में प्रदर्शित होगी।