शाहिद कपूर ने शेयर किए 'बत्ती गुल मीटर चालू' के 3 नए पोस्टर, कल रिलीज होगा ट्रेलर

साल 2018 में ‘पद्मावत’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद शाहिद कपूर डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह की विषय आधारित फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ लेकर दर्शकों के सामने आएंगे। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड गलियारों में काफी चर्चा है। इस फिल्म की कहानी बिजली जैसे मुददे में आधारित हैं। हाल ही में शाहिर कपूर ने अपनी इस फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है और इसी के साथ फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने की भी जानकारी दी हैं। ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की कहानी को श्रीनारायण सिंह ने उत्तराखंड में सेट किया है, जिसमें शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर और यामी गौतम जैसे कलाकार मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे।

बीती रात से फिल्म के निर्माता लगातार ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के नए-नए पोस्टर्स रिलीज करते जा रहे हैं। जो इसकी कहानी को दर्शकों के सामने पेश कर रहे हैं। जहां पहले पोस्टर में केवल एक बल्ब नजर आ रहा था, जिस पर लिखा हुआ था ‘फ्यूज्ड बल्ब से क्रांति नहीं लाई जा सकती।’ इसी के साथ पोस्टर के अंत में फिल्म के नाम के साथ लिखा है,10 अगस्त 12:30 pm से ट्रेलर चालू। वहीं दूसरे पोस्टर में शाहिद कपूर खुद क्रांति लाते नजर आ रहे हैं। अगर तीसरे पोस्टर की बात करें तो उसमें श्रद्धा कपूर बाइक पर शाहिद कपूर के साथ नजर आ रही हैं।

फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में श्रीनारायण सिंह बिजली विभाग में होने वाले घोटाले के ऊपर बात करेंगे, जिससे साधारण भारतीय परिवार परेशान रहता है। शाहिद कपूर ने अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए बताया है, ‘मैं इस फिल्म के साथ कनेक्ट हुआ क्योंकि मैंने इस परेशानी को गहराई से समझा। हमें पता है कि हमारे देश में बिजली की कितनी बड़ी समस्या है और बिजली में प्राइवेटाइजेशन होने के बाद लोगों को जिस तरह के बिल आते हैं, वो चिंताजनक हैं।’

‘हमारे देश में बिजली एक बड़ी समस्या है और जब आपके पास इस विषय पर एक फिल्म आती है जो मनोरंजक भी होती है तो आप इसे करने से इंकार कर ही नहीं सकते हैं। मैं अपने घर पर भी बिजली के बिल को लेकर चर्चा करता हूं कि इस बार इतना बिल कैसे आया ? यह जरूरी भी है कि हम इन चीजों का ध्यान रखें। मुंबई में भले ही बिजली न जाती हो लेकिन देश के कई हिस्सों में लोग बिजली के बिना जीवन बिताते हैं।’

इस फिल्म में शाहिद कपूर एक बार फिर श्रद्धा कपूर के साथ नजर आएगे। इससे पहले वह फिल्म 'हैदर' में एक साथ नजर आ चुके हैं। इसके अलावा फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम भी नजर आएगी। फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालू' को डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म 21 सितम्बर को रिलीज होगी।