घमासान से होगी 2019 की शुरुआत, एक साथ 4 फिल्में

अपने तमाम प्रयासों के बावजूद फिल्म उद्योग एक ही दिन पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों के टकराव को टाल नहीं पा रहा है। अभी वर्ष 2018 के नौ माह का सफर शेष है लेकिन 2019 की शुरूआत महाक्लैश से होगी। मौका होगा गणतंत्र दिवस उर्फ रिपब्लिक डे के मौके पर प्रदर्शित होने वाली फिल्मों का। इस मौके पर बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होना है।

2.0 रजनीकांत-अक्षय कुमार

2019 रिपब्लिक डे पर दक्षिण की सुपर सितारे रजनीकांत और उत्तर भारत के सुपर सितारे अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 2.0 का प्रदर्शन होना है। वैसे तो यह फिल्म गत वर्ष दीवाली पर प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन काम पूरा न होने की वजह से यह आगामी वर्ष प्रदर्शित होगी।

‘ठाकरे’ नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ठाकरे अगले साल 23 जनवरी को बाला साहब ठाकरे के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मुम्बई में चल रही है। बताया जा रहा है कि यह भी एक बड़ी फिल्म है। हालांकि बाला साहब ठाकरे ऐसी शख्यिसत नहीं रहे हैं जो पूरे देश में लोकप्रिय रहे हों। हाँ महाराष्ट्र में जरूर उनका वर्चस्व रहा है। ऐसे में इसकी सफलता का सबसे ज्यादा प्रतिशत महाराष्ट्र विशेषकर मुम्बई पर निर्भर करेगा।

सुपर-30 ऋतिक रोशन

इन दोनों बड़ी फिल्मों के अलावा रितिक रोशन की शिक्षाविद आनंद कुमार की बायॉपिक ‘सुपर 30’ का प्रदर्शन भी इसी दिन होगा। पहले यह भी 2018 नवम्बर में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब इसके निर्माताओं ने इसे 26 जनवरी के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा की है।

चीट इंडिया इमरान हाशमी

पिछले दो वर्षों से फिल्म परदे से दूर रहे इमरान हाशमी ने भी अपनी फिल्म ‘चीट इंडिया’ के लिए गणतंत्र दिवस के वीकेंड को चुना है। 23 जनवरी को शुक्रवार है, 24 को शनिवार, 25 को रविवार और 26 जनवरी को सोमवार का अवकाश है, जिसके चलते इन फिल्मों को चार दिन का लंबा वीकेंड मिलेगा, जिससे उम्मीद की जा रही है कि कारोबार बढ़ेगा। लेकिन एक साथ चार फिल्मों के प्रदर्शन से क्या उम्मीद की जा सकती है। निश्चित तौर पर दर्शक इन फिल्मों को बड़े सितारों की उपस्थिति अनुसार देखने का क्रम तय करेगा जिसमें सबसे पहले 2.0, उसके बाद सुपर-30, उसके बाद चीट इंडिया फिर ठाकरे का नंबर आता है।

यह तो 2019 में ही पता चलेगा कि इन चार फिल्मों में से कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसन्द की जाती है।