तनुश्री दत्ता Tanushree Dutta के खुलासों ने पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड फिल्म जगत के साथ-साथ आम लोगों को भी सकते में डाल रखा है। तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर विवाद थमा भी नहीं था कि उन्होंने एक और शॉकिंग आरोप लगाया है। इस बार उन्होंने ये चौंकाने वाले आरोप मशहूर फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री पर लगाए हैं। तनुश्री ने कहा है कि विवेक अग्निहोत्री ने उनसे कपड़े उतारकर डान्स करने के लिए कहा था। साल 2005 में 'आशिक बनाया आपने' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली अभिनेत्री ने अपनी एक और बुरी याद मीडिया के साथ शेयर की है।
डीएनए से बात करते हुए तनुश्री दत्ता ने कहा कि फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने शूटिंग के दौरान उन्हें कपड़े उतारकर इरफान खान को संकेत देने के लिए कहा। इतना ही नहीं तनुश्री ने यह भी कहा है कि इस सीन में उनकी जरूरत भी नहीं थी, लेकिन बावजूद इसके विवेक अग्निहोत्री ने उनसे ऐसा करने को कहा। तनुश्री ने कहा- 'विवेक अग्निहोत्री चाहता था कि मैं इरफान को संकेत दूं। ये एक्टर का क्लोजअप शॉट था। यहां तक कि ये मेरा शॉट भी नहीं था। इस शॉट में एक्टर (इरफान) को कैमरे की ओर देखकर एक्सप्रेशंस देने थे। डायरेक्टर ने बावजूद इसके मुझे कहा- 'जाओ जाके कपड़े उतार के नाचो, उसको क्यूज दो।'' हालांकि तनुश्री दत्ता ने इसी बातचीत में यह बताया कि डायरेक्टर के इस रवैये को देखकर खुद इरफान उनके बचाव में आगे आ गए। बता दें कि फिल्म 'चॉकलेट' 2005 में रिलीज हुई थी और इसमें तनुश्री के अलावा अनिल कपूर, सुनील शेट्टी, इरफान खान और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में थे।
तनुश्री ने कहा कि इरफान ने विवेक अग्निहोत्री को ऐसा करने से रोक दिया। अभिनेत्री ने कहा- 'एक्टर (इरफान) ने डायरेक्टर को ऐसा करने से रोक दिया। उन्होंने कहा कि मेरे एक्सप्रेशंस देने के लिए उसे कपड़े उतारकर डांस करने की जरूरत नहीं है। मैं वाकई इरफान के इस रवैये की तारीफ करती हूं, क्योंकि यह वाकई में उनका क्लोज अप शॉट था। मैं फ्रेम में ही नहीं थी। उन्हें मेरी ओर देखकर एक्सप्रेशंस देने थे ओर इसके लिए डायरेक्टर ने मुझे कह दिया कि 'जाओ जाके कपड़े उतारकर नाचो'...मुझे ये सुनकर झटका लगा था।'
तनुश्री यहीं नहीं रुकी बल्कि उन्होंने इरफान की तारीफ करते हुए कहा- 'एक्टर भी यह सुनकर चौंक गए थे और क्योंकि उन्होंने काफी काम किया हुआ था, इसलिए वह कुछ कह पाए। उन्होंने डायरेक्टर से कहा- 'तुम ये कैसी बात कर रहे हो? मैं अपना क्लोजअप दे सकता हूं। मुझे एक्टिंग आती है'
इरफान ही नहीं बल्कि सुनील शेट्टी ने भी डायरेक्टर की इस बात का विरोध किया। वो विवेक अग्निहोत्री की बात सुनकर चौंक गए। वो ऐसे थे मानों 'मैं आऊं क्या वहां क्यूज देने के लिए।' वास्तव में इंडस्ट्री में अच्छे लोग भी हैं। सुनील शेट्टी ने इसके लिए डायरेक्टर को डांट भी लगाई।'
इससे पहले तनुश्री ने यह भी बताया था कि 'हॉर्न ओके प्लीज' की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनके साथ बदसलूकी करने की कोशिश की थी। कुछ सितारे खुलकर तनुश्री का समर्थन कर रहे है।
फरहान अख्तर ने पत्रकार जेनिस सीकेरिया का ट्वीट रिट्वीट किया। उन्होंने बताया था कि 'तनुश्री दत्ता जो भी कह रही हैं वो सच है। फरहान ने लिखा कि जेनिस ने बताया कि इस घटना के वक्त वो वहां मौजूद थीं। तनुश्री अपने करियर को देखते हुए 10 साल पहले चुप रह सकती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उनकी कहानी आज भी वैसी ही है। उनके साहस की प्रशंसा की जानी चाहिए। इरादे पर सवाल नहीं उठाना चाहिए।'
वही प्रियंका चोपड़ा ने तनुश्री का समर्थन करते हुए कहा कि दुनिया को ऐसे लोगों पर भरोसा करने की जरूरत है।
स्वरा भास्कर ने तनुश्री का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'मुझे तनुश्री दत्ता पर भरोसा है।'
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने तनुश्री के समर्थन में लिखा कि 'तनुश्री दत्ता होना दुखद है। अकेला और हर ओर से सवाल, कोई भी औरत ऐसी पब्लिसिटी नहीं चाहती जिससे उसके लिए ट्रोलिंग और असंवेदनशीलता का दरवाजा खोले। उनके साथ जो भी हुआ वो बेहद डरावना है। उनकी बस एक ही गलती थी कि वो चुप नहीं बैठीं। तनुश्री दत्ता बनने के लिए हिम्मत चाहिए।'
इस विवाद में नहीं पड़ना चाहते सलमान खानहाल ही में एक इवेंट के दौरान जब सलमान से इस बारे में मीडिया ने बात की तो उन्होंने कहा ‘मुझे इस मामले के बारे में कुछ भी पता नहीं है। पहले मुझे इस विवाद को समझने दीजिए कि असल में हुआ क्या था ? मैं इसके बारे में यहां-वहां से सुन रहा हूं लेकिन मुझे इसकी पूरी जानकारी नहीं हैं।’ सलमान खान के बयान से साफ है कि वो इस विवाद में पड़ना ही नहीं चाहते हैं।