2 News : बॉबी का यह वीडियो देख तारीफ कर रहे लोग, अख्तर ने की ‘एनिमल’ की आलोचना तो मेकर्स ने दिया जवाब

‘एनिमल’ फिल्म के साथ एक बार फिर से बॉबी देओल का सितारा चमक गया है। बॉबी ने छोटे रोल के बावजूद उसमें जान डालकर सबका दिल जीत लिया। बॉबी को लंबे समय से एक अदद हिट की जरूरत थी, जो उन्हें मिल गई है। हालांकि बॉबी ने OTT पर आश्रम वेबसीरीज से धमाका किया था, लेकिन ‘एनिमल’ ने उनके लिए बड़े पर्दे पर वापसी का रास्ता बना दिया है। इस बीच शनिवार (6 जनवरी) रात फिल्म की सक्सेस पार्टी का आयोजन किया गया।

इसमें कई सितारों ने मौजूदगी दर्ज कराई। इस इवेंट से बॉबी का जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि बॉबी अपने बॉडीगार्ड्स के साथ आ रहे हैं। इस दौरान बॉबी के बॉडीगार्ड गुस्से से सभी को हटने के लिए कहते हैं। इस पर बॉबी बहुत प्यार से कहते हैं कि आराम से… धक्का मत मारो। बॉबी की इतनी विनम्रता देख हर कोई उनका कायल हुए जा रहा है।

एक यूजर ने लिखा कि वो कितने शांत और अच्छे हैं। दूसरे ने लिखा कि बॉडीगार्ड की वजह से एक्टर बदनाम होते हैं। तीसरे ने लिखा कि बॉबी बहुत ही शांत इंसान है। पार्टी से ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें बॉबी और रणबीर कपूर के क्लोज बॉन्ड का नजारा देखने को मिला।

क्लिप में देखा जा सकता है कि कैसे रणबीर ने बॉबी को पीछे से हग किया हुआ है और वे इसी तरह घूमते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों गपशप भी कर रहे हैं। उनके बीच का प्यार फैंस का दिल जीत रहा है। बॉबी ने ब्लैक पैंट के साथ व्हाइट स्लीवलेस टीशर्ट पहनकर बाइसेप फ्लॉन्ट की, जबकि रणबीर ऑल-ब्लैक सूट-बूट में हैंडसम लग रहे थे।

जावेद अख्तर ने ‘एनिमल’ के डायलॉग्स पर जताई आपत्ति, मेकर्स ने किया पलटवार

अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (एआईएफएफ) के 9वें संस्करण में मशहूर लेखक व गीतकार जावेद अख्तर ने ‘एनिमल’ की आलोचना की। उन्होंने मूवी में विवादास्पद “मेरे जूते चाटो” सीन के बारे में बात करते हुए कहा, अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे की ‘तू मेरे जूते चाट।’ अगर एक आदमी कहे की, ‘औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है’, वो पिक्चर सुपर-डुपर हिट हो, तो ये बड़ी खतरनाक बात है।”

अख्तर ने ये भी कहा था, “एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी सिनेमा बनाने वालों से ज्यादा, सिनेमा देखने वालो की है। ये आपकी जिम्मेदारी है। ये आप तय करेंगे कि किस तरह फिल्में बनेंगी और कैसी फिल्में नहीं बनेंगी। अब ‘एनिमल’ के मेकर्स ने अख्तर को जवाब देते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “आपकी क्षमता का लेखक एक प्रेमी के विश्वासघात को नहीं समझ सकता (जोया और रणविजय के बीच) तो आपकी सारी कलाएं बड़ी झूठी हैं।

यदि कोई महिला (प्यार के नाम पर एक पुरुष द्वारा धोखा दी गई और मूर्ख बनाई गई) कहती तो कहती ‘मेरे जूते चाटो’ तो फिर आप लोग इसे नारीवाद कहकर जश्न मनाते। प्रेम को लिंग की राजनीति से मुक्त होने दीजिए। चलो बस उन्हें प्रेमी कहते हैं। प्रेमी ने धोखा दिया और झूठ बोला। प्रेमी ने कहा मेरा जूता चाटो। पीरियड@Javedaktarjadu”