‘क्लास ऑफ 83’: बॉबी देओल ने शुरू की वेब सीरीज, शाहरुख खान का है निर्माण

गत वर्ष सलमान खान ने बॉबी देओल के करिअर को फिर से संवारने के लिए अपने साथ रेस-3 में महत्त्वपूर्ण भूमिका दिलाई, जिसके बाद बॉबी देओल को एक बार फिर से बॉलीवुड में काम मिलने लगा था। कुछ दिनों पहले ही समाचार आए थे कि सलमान खान ने उन्हें अपनी सफल फ्रेंचाइजी ‘दबंग-3’ में भी लेने का मानस बनाया है। हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि बॉबी देओल ‘दबंग-3’ में नजर आएंगे या नहीं। दो सप्ताह पूर्व समाचार आ रहे थे कि बॉबी देओल जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाले हैं। इस सीरीज का निर्माण शाहरुख खान कर रहे हैं।

अब बॉबी देओल से स्वयं अपने प्रशंसकों को इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने डिजिटल प्लेटफार्म पर कदम रख लिया है। बीते दिन ही ‘क्लास ऑफ 83’ की शूटिंग शुरू हुई है, जिसकी जानकारी खुद बॉबी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से दी है। बॉबी देओल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘क्लास ऑफ 83’ का क्लैपबोर्ड शेयर करते हुए लिखा है, ‘मैं वेब माध्यम में कदम रखने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। क्लास ऑफ 83 को अतुल सबरवाल निर्देशित कर रहे हैं और इसे शाहरुख खान प्रोड्यूस करेंगे। क्लास ऑफ 83 नेटफिलिक्स पर प्रसारित होगी।’ बॉबी देओल ने सलमान खान की ‘रेस 3’ से अदाकारी की दुनिया में वापसी की थी, जिसके लिए उन्होंने अपनी बॉडी पर काफी काम किया था। बॉबी देओल ने ‘रेस 3’ की रिलीज के समय मीडिया को बताया था कि, ‘मैं अब अपने आपको हर चुनौती के लिए तैयार रखना चाहता हूं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे पास कोई ऑफर आए और मैं उसे इसलिए स्वीकार न कर सकूं क्योंकि मैं शारीरिक और मानसिक रूप से फिट नहीं हूं। मैंने अपनी बॉडी पर काम करना शुरू किया है और अब मैं इसे मेंटेन रखूंगा। सलमान खान ने मेरी काफी मदद की है, जिसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं।’

‘रेस-3’ के बाद बॉबी देओल ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल-4’ में काम किया है। यह फिल्म इस वक्त पोस्ट प्रोडक्शन के फेज में है। इसका प्रदर्शन इस वर्ष दीवाली के मौके पर होने जा रहा है।