2 News : बॉबी ने बताया, 10 मिनट के लिए रुक गई थीं श्रेयस की धड़कनें, सनी को ‘एनिमल’ में पसंद नहीं आईं कुछ चीजें

एक्टर श्रेयस तलपड़े को गुरुवार (14 दिसंबर) देर रात दिल का दौड़ा पड़ा। आज थोड़ी देर पहले उनकी पत्नी दीप्ति तलपड़े ने सोशल मीडिया पर श्रेयस का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट दिया है। उन्होंने बताया कि अब श्रेयस की हालत में सुधार है और जल्द ही उनकी हॉस्पिटल से छुट्टी हो जाएगी। अपनी आने वाली फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ की शूटिंग खत्म करने के बाद जब श्रेयस घर पहुंचे तो उन्हें हार्ट अटैक आया और वो बेहोश होकर गिर पड़े।

आनन-फानन में उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। इस बीच श्रेयस के दोस्त और एक्टर बॉबी देओल ने उनकी उस वक्त की हालत का खुलासा किया, जब एक्टर के दिल की धड़कनें 10 मिनट के लिए रुक गई थीं। बॉबी ने कहा कि मैंने श्रेयस की तबीयत के बारे में जानने के लिए उनकी पत्नी से फोन पर बात की। वो काफी परेशान थीं। उन्होंने मुझे बताया कि श्रेयस के दिल की धड़कनें करीब 10 मिनट के लिए थम सी गई थीं, जिससे वो काफी घबरा गईं।

जल्द ही उन्होंने हॉस्पिटल का रुख किया और वहां उनकी एंजियोप्लास्टी हुई। मैं दुआ करता हूं कि श्रेयस जल्द से जल्द से ठीक हो जाएं। बता दें कि साल 2017 में आई फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ में श्रेयस और बॉबी एक साथ काम कर चुके हैं। इस मूवी में सनी देओल भी अहम किरदार में थे। इस मूवी के डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि खुद श्रेयस थे।

सनी देओल ने छोटे भाई बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ का दिया रिव्यू

इस साल सनी देओल की ‘गदर 2’ एक ब्लॉकबस्टर मूवी रही और फिलहाल उनके छोटे भाई बॉबी देओल ‘एनिमल’ में अपनी परफोरमेंस के लिए तारीफें बटोर रहे हैं। इसमें बॉबी का नेगेटिव रोल है। फिल्म में उन्होंने मूक किरदार निभाया है। बिना एक भी डायलॉग बोले भी ‘लॉर्ड बॉबी’ ने सिनेप्रेमियों को शानदार एक्टिंग से मुरीद बना लिया है।

अब सनी देओल ने फिल्म देखकर इसका रिव्यू शेयर किया है। सनी ने एक समाचार एजेंसी के साथ बातचीत में कहा कि मैं वास्तव में बॉबी के लिए खुश हूं। मैंने ‘एनिमल’ देखी है और मुझे यह पसंद आई। यह एक अच्छी फिल्म है। कुछ चीजें हैं जो मुझे पसंद नहीं आईं, जो मुझे अपनी फिल्मों सहित कई फिल्मों में पसंद नहीं हैं, लेकिन एक व्यक्ति के तौर पर मुझे पसंद करने या न पसंद करने का अधिकार है।

लेकिन कुल मिलाकर यह एक अच्छी फिल्म है। संगीत बहुत अच्छा है और यह सीन्स के साथ मेल खाता है। बॉबी हमेशा बॉबी रहे हैं, लेकिन अब वो लॉर्ड बॉबी हैं। उल्लेखनीय है कि ‘एनिमल’ 1 दिसंबर को रिलीज हुई है और अब तक वर्ल्डवाइड 800 करोड़ की कमाई कर चुकी है।