बेटी की हार्ट सर्जरी के बारे में बताते हुए रो पड़ीं बिपाशा, इधर इस एक्ट्रेस ने ब्रेस्टफीडिंग से घटाया 15 किलो वजन

एक्ट्रेस बिपाशा बसु (Bipasha Basu) अपनी मदरहुड लाइफ को एन्जॉय कर रही हैं। इस बीच बिपाशा ने बेटी देवी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बिपाशा बेटी की हार्ट सर्जरी के बारे में बताते हुए रोने लगीं। बिपाशा अपनी दोस्त एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव हुईं। इस दौरान दोनों ने मां बनने के बाद की जिंदगी, पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर ढेर सारी बातें कीं। बिपाशा बसु ने बताया कि देवी दिल में दो छेद के साथ पैदा हुई थी। जब देवी का जन्म हुआ तब वह वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (VSD) से पीड़ित थी।

मुझे देवी के जन्म के तीसरे दिन पता कि वह एक बड़ी बीमारी से पीड़ित है। हमें यह भी समझ नहीं आया कि VSD क्या है। ये बातें जानने के बाद हमारा दिमाग हिल गया था। हम दोनों सुन्न पड़ गए थे। वह पल दिमाग खराब कर देने वाला था, लेकिन हमने ठान ली थी कि हम इस बात को परिवार के अन्य लोगों के साथ शेयर नहीं करेंगे। हम देवी का स्वागत करेंगे, धमाकेदार जश्न के साथ करना चाहते थे। लेकिन मैं और करण खुश होकर भी खुश नहीं थे। वो पल हमारे लिए काफी मुश्किल था।

मैं हर हाल में इस बात को गुप्त रखना चाहती थीं। लेकिन मैंने इरादा बदल दिया है। मैं इसे शेयर कर रही हूं, क्योंकि बहुत सारी मदर्स ने मेरी इस जर्नी में मेरी मदद की। पहले पांच महीने हमारे लिए बहुत कठिन रहे। हमें बताया गया कि हर महीने हमें स्कैन कराना होगा कि यह अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं। लेकिन जिस तरह का बड़ा छेद था, हमें बताया गया कि यह संदिग्ध है, आपको सर्जरी करानी होगी।

और सर्जरी तब करना सबसे अच्छा होता है, जब बच्चा तीन महीने का हो जाए। आप इतना दुखी, इतना बोझिल और इतना परेशान महसूस करते हैं, क्योंकि आप एक बच्चे को ओपन हार्ट सर्जरी में कैसे डाल सकते हैं? इन सब के लिए करण तैयार नहीं था। मुझे पता था कि उसे ठीक होना होगा और मुझे यकीन था कि वह ठीक हो जाएगी और वह अब ठीक है। कठिन निर्णय यह था कि बच्चे का ऑपरेशन सही जगह और सही समय पर कराएं।

सना खान ने 5 जुलाई को दिया था बेटे को जन्म

पूर्व टीवी एक्ट्रेस सना खान और उनके पति मुफ्ती अनस ने 5 जुलाई को अपने बेटे का स्वागत किया था। उन्होंने इसका नाम सैयद तारिक जमील रखा है। सना-मुफ्ती सोशल मीडिया के माध्यम से फैंस को बेटे की झलक दिखाते रहते हैं। इस बीच सना ने 'वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक' के दौरान 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में ब्रेस्टफीडिंग के अनुभव पर बात की और इसे किसी भी महिला के लिए सबसे खूबसूरत एहसास बताया।

उन्होंने कहा कि स्तनपान बच्चे के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है, क्योंकि दूध को सभी चीजों में सबसे स्वास्थ्यप्रद माना जाता है, इसलिए बच्चे के लिए इसे प्राप्त करना महत्वपूर्ण है। यह उसके पेट को हेल्दी रखता है, इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत करता है और ओवरऑल ग्रोथ में भी मदद करता है। स्तनपान से मुझे एक महीने में लगभग 15 किलोग्राम वजन कम करने में मदद मिली है।

मैं भी हैरान थी, लेकिन यह वैज्ञानिक रूप से सिद्ध है कि स्तनपान से वजन कम होता है। ऐसा नहीं है कि वजन कम करना और डिलीवरी के बाद वापस शेप में आना मेरी लिस्ट में टॉप पर था, लेकिन यह अच्छा लगता है। बहुत सी नई मांएं बच्चे को सार्वजनिक स्थान पर दूध पिलाने से सहमत हो सकती हैं और यह उनकी पसंद है, लेकिन मैं इस विचार से सहज नहीं हूं। आपके पास हमेशा बच्चे को एक तरफ ले जाकर फीड कराने का विकल्प होता है। फिलहाल मेरी सबसे बड़ी चिंता यह है कि जब मैं काम के लिए बाहर जाऊंगी, तो यह कैसे करूंगी।