कुछ दिनों बाद दुनिया भर में 21 जून इंटरनेशनल योगा डे मनाया जाएगा और इसका उत्साह लोगों में अभी से देखा जा सकता हैं। हर देश में इस दिन के लिए ख़ास तैयारी की जाती हैं। आम इंसान क्या सेलेब्रिटी भी इस दिन को मनाने से नहीं चूकते। आज हम बात कर रहे हैं बिपाशा बासु के बारे में जो कि बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा है और योगा की दीवानी हैं। उनकी फिटनेस का राज भी वे योगा को ही बताती हैं। पिछले साल के इंटरनेशनल योगा डे को सेलिब्रेट करने के लिए हॉट एंड फिट कपल यानी बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने स्पेशल हॉट 'कपल योग' किया था और उसकी तस्वीरें इन्स्टाग्राम पर भी शेयर की थी। जिसमें दोनों एक दुसरे के साथ योगा करते दिख रहे हैं। इस बार भी सभी को इंतजार रहेगा बिपाशा के हॉट योग का।