पति की नहीं जरूरत... बिना शादी किए मां बनना चाहती हैं टीवी सीरियल ‘उतरन’ फेम टीना दत्ता

टीना दत्ता ने चाइल्ड एक्टर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘उतरन’ के जरिए उन्होंने टीआरपी के कई रिकॉर्ड्स तोड़े। फिलहाल, टीना सिंगल हैं और उनका ‘मिंगल’ होने का कोई इरादा नहीं है। हाल ही में एक इंटरव्यू में टीना ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया कि उन्हें सिंगल मदर बनने में कोई आपत्ति नहीं है और वह इस बारे में सोच रही हैं कि कैसे बिना शादी किए भी वह मां बन सकती हैं।

टीना ने कहा, मैं मानती हूं कि मैं एक अच्छी मां बन सकती हूं। फिलहाल मैंने इस बारे में कोई ठोस योजना नहीं बनाई है, लेकिन जब सही समय आएगा तो मैं एक अच्छी मां बनकर दिखाऊंगी। उन्होंने यह भी कहा कि सिंगल मदर बनने के बारे में उन्होंने पहले कभी नहीं सोचा था, लेकिन उन्होंने इसके लिए अपने विकल्प खुले रखे हैं, चाहे वह गोद लेने के जरिए हो या सरोगेसी के माध्यम से मां बनने का फैसला हो।

सुष्मिता सेन से प्रेरित

टीना दत्ता ने बताया कि वह सुष्मिता सेन की बड़ी फैन हैं, खासकर उनके द्वारा दो बेटियों को गोद लेने के फैसले से प्रेरित हैं। टीना का मानना है कि सुष्मिता की तरह वह भी अपनी जिंदगी में बड़े फैसले लेने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें यकीन है कि उनके माता-पिता, जो कोलकाता के एक छोटे से शहर से हैं, हमेशा उनका समर्थन करेंगे, चाहे वह सरोगेसी से मां बनने का फैसला हो या फिर बच्चे को गोद लेने का।

टीना ने आगे कहा, हम एक बंगाली परिवार से हैं और हमारे परिवार की सोच बहुत प्रोग्रेसिव है। चाहे मैं सरोगेसी से मां बनूं या बच्चे को गोद लूं, मुझे पूरा भरोसा है कि मेरे माता-पिता मुझे पूरी तरह से सपोर्ट करेंगे और मेरी पसंद का सम्मान करेंगे।

टीना का यह भी मानना है कि वह अकेले भी अपने बच्चों की जिम्मेदारी अच्छे से निभा सकती हैं। उन्होंने कहा, अगर मैं खुद का और अपने परिवार का ख्याल रख सकती हूं, तो अपने बच्चों का ख्याल भी अकेले रख सकती हूं। मुझे इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए पति की जरूरत नहीं है, मैं अकेली इस काम को अच्छी तरह से कर सकती हूं।