2 News : इस दिन से शुरू होगा BB OTT 3, अनिल ने जताई खुशी, सोनू नहीं किसी और ने किया था विवादित ट्वीट

मनोरंजन जगत के सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक ‘बिग बॉस’ के फैंस के लिए खुशखबरी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसका तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। हाल ही में मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर किया था, जिसमें इसके नए होस्ट अनिल कपूर का झक्कास स्टाइल देखने को मिला था। अब आज गुरुवार (6 जून) को मेकर्स ने फैंस को एक और खुशी का मौका दे दिया। मेकर्स ने Jiocinema के इंस्टा हैंडल पर शो को लेकर एक पोस्ट शेयर की है।

इसके कैप्शन में लिखा, “बड़े पर्दे पर राज करने से लेकर अब 'बिग बॉस' के घर पर राज करने तक, अनिल कपूर कुछ ज्यादा खास हैं। 21 जून से शुरू होने वाले 'बिग बॉस OTT 3' में उनका जादू देखें, जियो सिनेमा पर।” इस बीच शो को पहली बार होस्ट करने जा रहे अनिल कपूर ने भी अपनी एक्साइटमेंट जाहिर करते हुए कहा कि बिग बॉस ओटीटी और मैं एक ड्रीम टीम हैं।

हम दोनों दिल से जवान हैं, लोग अक्सर कहते हैं मजाक में कि मैं रिवर्स एजिंग हूं, लेकिन बिग बॉस में ये खूबी है। ऐसा महसूस होता है जैसे स्कूल वापस जाना, कुछ नया और मजेदार ट्राई करना। मैं बिग बॉस में उसी एनर्जी को 10 गुना ज्यादा लाने जा रहा हूं। मैं इसमें अपना स्वाद लाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता।

कहा जा रहा है कि शो में रियाज अली, शिवांगी जोशी, शफक नाज, दलजीत कौर, वायरल वडापाव गर्ल चंद्रिका, यूट्यूबर जैन सैफी, विक्की जैन और अदनान शेख चुनौती पेश करेंगे। साथ ही कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन, त्रिशाला दत्त, अहाना देओल, मिथुन चक्रवर्ती के बेटे उष्मेय चक्रवर्ती और 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम भव्य गांधी के नाम भी चल रहे हैं। बता दें ‘बिग बॉस ओटीटी 1’ में दिव्या अग्रवाल और ‘ओटीटी 2’ में एल्विश यादव ने ट्रॉफी जीती थी।

सिंगर सोनू निगम ने कहा, इसी घटियापन के कारण मैंने 7 साल पहले छोड़ा था ट्विटर

दो दिन पहले 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मशहूर सिंगर सोनू निगम का ट्वीट वायरल हुआ। ट्वीट ऐसा था कि इससे सोनू सोशल मीडिया पर जमकर ट्रॉल हो गए। अब सोनू ने इस मामले में चुप्पी तोड़ी है। सोनू ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में साफ किया कि जिसका ट्वीट वायरल हो रहा है वो उनके बजाय कोई और है।

सोनू ने कहा कि मुझे हैरानी हो रही है कि न्यूज चैनल समेत जिन लोगों को भी ऐसा लगा कि ये मैं हूं, उन्होंने जरा सी भी समझदारी दिखाते हुए डीटेल्स पढ़नी जरूरी नहीं समझी। उनके हैंडल पर सोनी निगम सिंह लिखा हुआ है और डिटेल में बताया है कि वो बिहार के एक क्रिमिनल वकील हैं। ये उसी तरह का घटियापन है, जिसने सात साल पहले मुझे ट्विटर छोड़ने पर मजबूर कर दिया था।

मैं किसी सनसनसीनखेज टिप्पणी करने में भरोसा नहीं करता हूं और अपने काम पर ही ध्यान देता हूं। बता दें कि जो ट्वीट वायरल हुआ था, उसमें लिखा था कि जिस सरकार ने पूरे अयोध्या को चमका दिया, नया एयरपोर्ट दिया, रेलवे स्टेशन दिया, 500 सालों के बाद राम मंदिर बनवाकर दिया, पूरी की पूरी एक टेंपल इकोनॉमी बनाकर दी उस पार्टी को अयोध्या जैसी सीट पर संघर्ष करना पड़ रहा है। शर्मनाक है अयोध्यावासियों!