BB OTT 3 : देवोलीना ने वड़ा पाव गर्ल पर कसा तंज, कहा-शो में जाने के लिए 1 महीना लगातार चिल्लाएं, 1-2 थप्पड़...

‘बिग बॉस’ को मनोरंजन की दुनिया के सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक माना जाता है। अब इसने टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धूम मचानी शुरू कर दी है। JioCinema Premium पर आज शुक्रवार (21 जून) रात 9 बजे से इसका तीसरा सीजन शुरू होने वाला है। पिछले कई दिनों से BB OTT 3 लाइमलाइट में है। इस बार शो को सलमान खान के बजाय अनिल कपूर होस्ट करेंगे।

इस बीच एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने कंटेस्टेंट्स के सलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया है। देवोलीना ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर की और बताया कि कैसे किसी को प्रसिद्धि पाने के लिए बस कुछ नाटक करने और जेल जाने की जरूरत है और फिर उन्हें ‘बिग बॉस’ मिलता है। साथ ही देवोलीना ने वड़ा पाव गर्ल चंद्रिका दीक्षित के शो के लिए सलेक्शन पर भी सवाल उठाए। देवोलीना ने लिखा, “जो लोग मुझसे पूछते हैं कि बिग बॉस में जाने के लिए क्या करना पड़ता है? कहां ऑडिशन देना पड़ता है?

वैसे हमारे टाइम पर ऐसा नहीं होता था लेकिन अब वक्त बदल गया है। फिलहाल के हालात देखकर मैं कंफर्म हूं कि रास्ते पर एक महीने तक लगातार चिल्लाएं या झगड़ा करें, 1 या 2 थप्पड़ जड़ दें जिससे पुलिस स्टेशन जाना पड़ेगा और आपकी पब्लिसिटी में चार चांद लग जाएंगे। खुद को वायरल करने के आपके पास बहुत सारे माध्यम हैं। व्लॉगर्स को बुला लीजिए और आपका वीडियो बनाने के लिए थोड़ा ड्रामा करना जरूरी होगा।

अगर आपने ये सब कर लिया और हर जगह लोग आपको गाली देने लगें तो समझ जाइए कि आपका ‘बिग बॉस’ में सलेक्शन हो गया है। उल्लेखनीय है कि देवोलीना का इशारा चंद्रिका की ओर है। चंद्रिका को अक्सर खाने की गाड़ी रखने के लिए लोगों से लड़ाई करते हुए देखा गया है। एक बार वह गिरफ्तार भी हो गई थीं। दूसरी ओर, देवोलीना ने पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में जिया मानेक को ‘गोपी बहू’ के किरदार से रिप्लेस किया था और खूब फेमस हुई थीं।

शो के प्रीमियर में चाचा अनिल कपूर के साथ धमाल मचाएंगे अर्जुन कपूर

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कई कंटेस्टेंट्स के नाम का खुलासा हो चुका है. जबकि कई कंटेस्टेंट्स के नाम से प्रीमियर के साथ ही पर्दा उठेगा। इसमें कुल 16 कंटेस्टेंट हिस्सा ले रहे हैं। कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें चंद्रिका दीक्षित, दीपक चौरसिया, सना मकबूल, लव कटारिया, रणवीर शौरी, साई केतन राव, सना सुल्तान खान, पॉलोमी दास और नैजी शामिल हैं। शो के प्रीमियर पर अनिल अपने भतीजे अर्जुन कपूर के साथ धमाल मचाते दिखाई देंगे।

सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि दोनों 2012 की फिल्म 'इश्कजादे' के गाने 'छोकरा जवान' पर डांस करते नजर आएंगे। इस फिल्म के जरिए अर्जुन ने बतौर एक्टर हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। नया सीजन पहले के मुकाबले काफी खास और अलग होने वाला है। दो दिन पहले 19 जून को शो की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई थी।

इसमें अनिल कपूर के साथ ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारुकी भी शामिल हुए थे। तब अनिल ने हिंट दिया था कि इस बार घर के अंदर कंटेस्टेंट मोबाइल का भी यूज कर सकते हैं। उन्होंने कहा था कि इस बार कुछ खास होने वाला है। मोबाइल के बिना कौन जी सकता है।