Bigg Boss OTT 3 : इस एक्ट्रेस की बहन कर सकती हैं शो में शिरकत, BTS Video में दिखा अनिल का गजब अंदाज

‘बिग बॉस’ को सबसे विवादित रियलिटी शो में से एक माना जाता है। छोटे पर्दे पर धूम मचाने वाले इस शो ने OTT प्लेटफॉर्म पर भी अपनी धाक जमा ली है। डिजिटल मीडिया के व्यूअर्स इसका खास इंतजार करते हैं। इसके दो सीजन आ चुके हैं और तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर जल्द ही शुरू होने वाला है। पहले सीजन में दिव्या अग्रवाल तो दूसरे में एल्विश यादव विजेता बने थे। इस बार शो में सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट की जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे।

अब तक शो से कई बड़े स्टार्स के नाम जुड़ चुके हैं। ऐसे में अब एक और बड़ा नाम सामने आ रहा है। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा शो में शिरकत करेंगी। समीक्षा का नाम फाइनल बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक मेकर्स और समीक्षा की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। उल्लेखनीय है कि समीक्षा सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उन्हें अक्सर भूमि के साथ पार्टी करते या वेकेशन पर देखा जाता है।

वह भूमि की डुप्लिकेट लगती हैं। उन्हें देखकर फैंस और पैपराजी दोनों कनफ्यूज हो जाते हैं। शो के लिए सिंगर मिका सिंह, साई केतन राव, सोनम खान, सना खान, सना सुल्तान, पौलमी दास, हर्षद चोपड़ा, भव्य गांधी, शीजान खान, तनुश्री दत्ता, अहाना देओल, त्रिशाला दत्त, अरहान बहल, शहजादा धामी, प्रतीक्षा होनमुखे के नाम भी चल रहे हैं। फैंस को अब ज्यादा इंतजार नहीं करना क्योंकि 21 जून से शो का आगाज हो जाएगा।

BB OTT-3 के BTS वीडियो में दिखी अनिल कपूर की जबरदस्त तैयारी

इस बीच BB OTT-3 के मेकर्स ने प्रोमो शूट का एक मजेदार बीटीएस (बिहाइंड द सीन) वीडियो शेयर किया है। आप देख सकते हैं कि अनिल कपूर ने कैसे शूटिंग की और कैसे उन्होंने खुद को इस शो के लिए तैयार किया। वीडियो में अनिल के मेकअप से लेकर होस्टिंग की प्रेक्टिस करने तक पूरी तैयारी दिखाई गई है। इसमें अनिल को टीजर की शूटिंग करते हुए दिखाया गया है।

शूटिंग के बीच में अनिल ने बातचीत की और कुछ रैपिड फायर सवालों के जवाब दिए। उनसे खुद को एक होस्ट के रूप में वर्णित करने के लिए कहा गया, जिस पर अनिल ने जवाब दिया, ‘अमेजिंग।’ उनसे रियलिटी शो का वर्णन करने के लिए भी कहा गया, जिस पर उन्होंने कहा, ‘रॉ एंटरटेनमेंट।’ उन्होंने यह भी शेयर किया कि वह उन लोगों में से नहीं हैं, जो रूल्स में विश्वास करते हैं और बताया कि शो कैसे ‘वास्तविक, रॉ और मजेदार’ होने वाला है।

उल्लेखनीय है कि अनिल पहली बार किसी शो को होस्ट करने जा रहे हैं। अनिल की पिछली दो फिल्में 'एनिमल' और 'फाइटर' सुपरहिट रहीं। अब वे सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन वाली फिल्म 'सूबेदार' में नजर आएंगे। अनिल 67 की उम्र में भी कमाल की फिटनेस के साथ कई युवा कलाकारों को मात देते दिखते हैं।