‘बिग बॉस’ की आवाज को 2 साल से इसलिए मिल रही धमकियां, विजय विक्रम सिंह ने बयां किया अपना दर्द

कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला ‘बिग बॉस’ कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इसका कॉन्सेप्ट और फॉर्मेट लोगों को बहुत पसंद आता है। इसमें हिस्सा लेने वाले अधिकतर कंटेस्टेंट पहले से ही किसी न किसी कारण से चर्चाओं में होते हैं या फिर उनका विवादों से नाता होता है। ऐसे लोगों को विजेता बनने के लिए करीब 4 महीने तक एक बंद घर में चुनौती पेश करनी पड़ती है। ऐसे में अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों का साथ-साथ रहना काफी दिलचस्प होता है।

इस शो का मुख्य आकर्षण है ‘बिग बॉस’ की आवाज। उनके बोलने के अंदाज का हर कोई दीवाना है। ये आवाज है शो के नरेटर विजय विक्रम सिंह की। अब विजय भी सुर्खियों में आ गए हैं। वॉइस ओवर आर्टिस्ट विजय ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में प्रोफेशनल से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक के कई खुलासे किए। विजय ने कहा कि एक पॉपुलर कंटेस्टेट के एलिमिनेट होने के बाद से मुझे पिछले 2 साल से धमकियां मिल रही हैं।

लोग मुझे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल करते हैं और गालियां देते हैं। ऐसा लोग उस वक्त करते हैं जब शो से कोई स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट या उनका पसंदीदा खिलाड़ी बाहर हो जाता है। कंटेस्टेंट के एलिमिनेट होते ही लोग मुझे गालियां देना शुरू कर देते हैं। यही नहीं लोग जान से मारने की धमकी भी देते हैं।

मुझे भी नहीं पता की बिग बॉस की दूसरी आवाज कौन है : विजय

विजय ने आगे कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि बिग बॉस में दो आवाजें हैं लेकिन इस बात पर कोई यकीन करने को तैयार ही नहीं होता है। शो में मैं वो आवाज हूं जो सिर्फ ऑडियंस के साथ बातचीत करती है। कंटेस्टेंट्स के साथ बातचीत करने वाली आवाज एक अलग आवाज है। मैं शो में नरेटर की आवाज हूं और कंटेस्टेंट का एलिमिनेशन वोटिंग के आधार पर होता है। इसमें हमारा कोई रोल नहीं होता है।

विजय ने ये भी बताया कि कई बार तो मेरे परिवार को भी इस मामले में घसीट लिया जाता है। घरवालों को धमकी दी जाती है। मुझे भी नहीं पता की बिग बॉस की दूसरी आवाज कौन है? वो एक इंसान है या कोई मशीन, लेकिन अगर वो पर्सन भी हैं तो भी मैं बस अपनी जॉब कर रहा हूं बस।

उल्लेखनीय है कि ‘बिग बॉस’ के अधिकतर सीजन सुपरस्टार सलमान खान ने होस्ट किए हैं। सलमान के साथ ही विजय की आवाज भी बहुत लोकप्रिय है। अक्सर लोग उनके अंदाज में बोलते दिखते हैं। दूरदर्शन के लोकप्रिय धार्मिक सीरियल महाभारत में हरीश भिमानी की आवाज भी काफी पॉपुलर हुई थी। हरीश खुद को ‘समय’ (Time) बताते थे।