2 News : अभिषेक-मन्नारा का गाना ‘सांवरे’ रिलीज, 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी : ब्रीड ट्रुथ' का ट्रेलर भी आया सामने

‘बिग बॉस 17’ फेम एक्टर अभिषेक कुमार और एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा की ओर से वेलेंटाइन वीक के दौरान आज सोमवार (12 फरवरी) को फैंस के लिए एक प्यारभरी सौगात दी गई है। अभिषेक-मन्नारा का रोमांटिक गाना ‘सांवरे’ रिलीज हो गया है। इस गाने में अभिषेक-मन्नारा की केमिस्ट्री ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

अभिषेक ने गाने की झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, “इस वेलेंटाइन, अपने प्यार को ‘सांवरे’ के साथ अपने दिल को छूने दें। सांवरे का पूरा गाना आ गया है, अभी देखें।” गाना अखिल सचदेवा ने गाया है। इसके बोल भी अखिल ने लिखे हैं और इसे कंपोज अखिल और कार्तिक देव ने किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव ने अपने व्लॉग में बता दिया था कि मन्नारा और अभिषेक एक गाने की शूटिंग में बिजी हैं।

बता दें अभिषेक BB-17 में फर्स्ट रनर अप (दूसरे) और मन्नारा सैकंड रनरअप (तीसरे) रहे थे। शो के दौरान अभिषेक और मन्नारा घर में अच्छे दोस्त की तरह रहे। उनके बीच कभी-कभार विवाद भी होते थे लेकिन ज्यादातर उनके बीच अच्छी बॉन्डिंग थी। जानकारी के लिए बता दें कि पहले भी ‘बिग बॉस’ के घर से निकलने के बाद कई कंटेस्टेंट को म्यूजिक एल्बम करने का मौका मिला जिसमें कुशाल टंडन-गौहर खान, करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश, अली गोनी-जैस्मीन भसीन जैसे कंटेस्टेंट्स के गाने शामिल हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया गया।

'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी : ब्रीड ट्रुथ' में शीना बोरा हत्याकांड की कहानी दिखेगी

डॉक्यूमेंट्री सीरीज 'द इंद्राणी मुखर्जी स्टोरी: ब्रीड ट्रुथ' का ट्रेलर आज सोमवार को रिलीज हो गया। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में शीना बोरा हत्याकांड की कहानी दिखाई जाएगी। सीरीज की प्रीमियर डेट की अनाउंसमेंट भी कर दी गई है। साल 2012 में शीना की कथित हत्या के लिए साल 2015 में इंद्राणी सुर्खियों में आई थीं। सीरीज शीना मर्डर केस को दिखाती है, जो लंबे समय तक लाइमलाइट में रहा था।

इसके 1 मिनट 46 सैकंड के ट्रेलर में बताया गया है कि कैसे इंद्राणी ने करिअर शून्य से शुरू किया था और धीरे-धीरे सब कुछ खड़ा किया। आगे दिखाया गया है कि इंद्राणी कैसे INX मीडिया की CEO बनीं और फिर वहां से शुरू होता सवाल और जवाब का लंबा सिलसिला। केस में इंद्राणी और उनके पति पीटर मुखर्जी का नाम सामने आया था।

शाना लेवी और उराज बहल के डायरेक्शन में बन रही डॉक्यू-सीरीज में इंद्राणी, उनके बच्चे विधि मुखर्जी और मिखाइल बोरा, अनुभवी पत्रकार और वकील अपने अनुभव शेयर करेंगे। उल्लेखनीय है कि साल 2012 में मुंबई में शीना की हत्या हो गई थी। हत्याकांड में साल 2015 में शीना की मां इंद्राणी को गिरफ्तार कर लिया गया था। इंद्राणी ने दो शादियां की थीं। पहली शादी से उनके शीना थीं और दूसरी शादी पीटर से की थी, जो टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने चेहरे थे।