अपने समय के ख्यात फिल्म निर्माता निर्देशक राजकुमार कोहली ने बॉलीवुड को हमेशा बहुसितारा और सफलतम फिल्में दीं। एक समय ऐसा था जब उनकी फिल्मों का दर्शक इंतजार करता था और जैसे ही उनके द्वारा निर्मित निर्देशित फिल्म का प्रदर्शन होता बॉक्स ऑफिस पर सिक्कों की बौछार शुरू हो जाती। हमारी पीढ़ी के दर्शकों के जेहन में आज भी उनके द्वारा निर्देशित 'नागिन', 'बदले की आग', 'राजतिलक', 'जीने नहीं दूंगा', 'मुकाबला', 'जानी दुश्मन' जैसी कई अनगिनत फिल्में जुगाली करती नजर आती हैं। पूरी तरह से मसाला फिल्में बनाने वाले राजकुमार कोहली ने अपने समय की ख्यात फिल्म अभिनेत्री निशी के साथ शादी की थी।
23 मार्च 1968 को उनके यहाँ पुत्र रत्न का जन्म हुआ जिसका नाम उन्होंने बड़े अरमानों से 'अरमान' रखा। सिर्फ नौंवी कक्षा तक पढ़ाई करने वाले अरमान कोहली को उनके पिता ने ही सबसे पहले बतौर बाल कलाकार वर्ष 1982 में बनाई अपनी फिल्म 'बदले की आग' में दर्शकों से रू-ब-रू कराया। इस फिल्म में अरमान कोहली ने युवा लाखन (धर्मेन्द्र) की भूमिका अभिनीत की थी। इसके बाद उन्हें एक बार फिर से उन्होंने 1984 में अपनी निर्देशित फिल्म 'राजतिलक' में पेश किया।
आठ साल के अन्तराल के बाद राजकुमार कोहली ने अरमान को 'विरोधी' के जरिए नायक के रूप में पेश किया। अब तक लगातार सफलतम फिल्में देने वाले राजकुमार कोहली को इस फिल्म की असफलता ने बड़ा धक्का पहुंचाया। उन्हें उम्मीद थी कि यह फिल्म उनके पुत्र को रातों-रात चर्चित स्टार बना देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हां इतना जरूर हुआ कि अरमान कोहली को बॉलीवुड में कुछ पहचान मिल गई। अरमान कोहली को अपने पिता की फिल्मों से पूर्व कुछ बाहर के निर्देशकों—राजकंवर और अब्बास मस्तान ने अपनी फिल्मों में लेने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हुई। राजकंवर ने दिव्या भारती और ऋषि कपूर के साथ उनको लेकर 'दीवाना' का निर्माण शुरू किया था। लेकिन फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल पूरा होने पर अरमान कोहली इस फिल्म से बाहर हो गए और उनके स्थान पर राजकंवर ने शाहरुख खान को लेकर फिल्म पूरी की। 1990 में प्रदर्शित 'दीवाना' ब्लाकबस्टर साबित हुई। इस फिल्म ने बॉलीवुड को एक नया सितारा दिया शाहरुख खान।
ऐसा की कुछ निर्देशक द्वय अब्बास मस्तान के साथ हुआ। अक्षय कुमार के साथ 'खिलाड़ी' देने वाले अब्बास मस्तान ने अरमान कोहली को केन्द्र में रखकर एक पटकथा तैयार की, जिसे पढऩे के बाद अरमान कोहली इसे करने को तैयार हो गए, लेकिन फिल्म शुरू होने से कुछ दिन पूर्व उन्होंने इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया। तकदीर की बात है अब्बास मस्तान की यह फिल्म भी शाहरुख खान के पास गई और वीनस द्वारा निर्मित इस फिल्म ने उस वर्ष बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। इस फिल्म ने हिन्दी सिने उद्योग को अमिताभ बच्चन के बाद दूसरा सुपर स्टार दिया शाहरुख खान और फिल्म का नाम था 'बाजीगर'।
'विरोधी' के बाद अरमान कोहली ने आठ फिल्मों में काम किया इनमें से आधी फिल्मों—कहर, औलाद के दुश्मन, कोहरा—का निर्देशन राजकुमार कोहली ने किया, शेष बाहरी निर्माता निर्देशकों की फिल्में थी। अफसोस की बात यह है कि यह सभी फिल्में असफल रही। वर्ष 1997 में प्रदर्शित हुई 'कहर' के बाद उन्हें पांच साल तक कोई फिल्म नहीं मिली। पांच साल बाद उनके पिता ने ही उनकी वापसी करवाई 'जानी दुश्मन : एक अनोखी प्रेम कहानी' से, जो मूल रूप से सत्तर के दशक में उनकी सुपर हिट फिल्म 'नागिन' का रीमेक थी, जिसमें उन्होंने कई परिवर्तन किए थे। अफसोस यह फिल्म बुरी तरह से नाकाम हुई। इसके बाद वे अन्तिम रूप से वर्ष 2003 में जे.पी.दत्ता निर्देशित 'एल.ओ.सी कारगिल' में मेजर विकास वोहरा की भूमिका में दिखाई दिए थे।
वर्ष 2002 में वे तब बहुत चर्चाओं में रहे जब उन्होंने अपनी कार से पैदल चलते राहगीर को उड़ा दिया था। हालांकि इस मामले को पूरी तरह से दबा दिया गया था। इसके बाद पूरे एक दशक तक अरमान कोहली ने गुमनाम जिन्दगी जी। अचानक वे तब सुर्खियों में आए जब उन्हें बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग
बॉस सीजन-7 का प्रस्ताव मिला। खाली बैठे अरमान कोहली ने तुरन्त बिग बॉस के घर में रहना मंजूर किया। सितम्बर 2013 में उन्होंने बिग बॉस के घर में प्रवेश किया, जहाँ से वे 22 दिसम्बर को निष्कासित किए गए।
पने चार माह के बिग बॉस के सफर में उन्होंने बहुत सुर्खियाँ बटोरी। उनका बिग बॉस के दौरान अभिनेत्री तनिष्का मुखर्जी के साथ रोमांस शुरू हुआ जो कुछ माह लगातार चर्चाओं में रहा। तनिष्का मुखर्जी अभिनेत्री कॉजोल की छोटी बहन और अजय देवगन की साली हैं। अपनी साली को अधेड़ उम्र के व्यक्ति के चक्कर में पड़ता देख अजय देवगन को बीच में आना पड़ा। सलमान खान से अनुरोध करके उन्होंने अपनी पत्नी काजोल के साथ एक दिन के लिए बिग बॉस के घर में प्रवेश किया, जहाँ उन्होंने अपनी साली को खूब समझाया। अजय देवगन के बिग बॉस में आने का कोई नतीजा नहीं निकला। इसी बीच अरमान कोहली पर उनकी सह प्रतिभागी सोफिया हयात ने शारीरिक प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज करवाया जिसके चलते उन्हें 16 दिसम्बर 2013 को बिग बॉस के घर से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उसके अगले दिन ही उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। और इसके ठीक एक सप्ताह बाद 23 दिसम्बर 2013 को उन्हें बिग बॉस के घर से निष्कासित कर दिया गया। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद तनिष्का और अरमान की नजदीकियाँ फिर बढऩे लगीं जिन पर अजय देवगन ने सख्ती से रोक लगाई।
बारह वर्ष तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने वाले अरमान कोहली के करियर को सलमान खान ने संवारने का जिम्मा लिया और वर्ष 2015 में उन्हें राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म में बतौर खलनायक पेश किया। सूरज बडज़ात्या निर्देशिक 'प्रेम रतन धन पायो' वर्ष 2015 की हिट फिल्मों में शुमार थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। सलमान खान को उम्मीद थी कि बॉलीवुड निर्देशकों की नजर में अरमान कोहली (चिराग सिंह) पर जरूर पड़ी होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वर्तमान में अरमान कोहली पूरी तरह से बेरोजगार हैं।