वर्ष 2006 में शुरू हुआ कलर्स टीवी का चर्चित रियलिटी शो
बिग बॉस का 11वीं सीजन इन दिनों कलर्स पर प्रसारित हो रहा है। दर्शकों द्वारा पूरी तरह से नकारात्मक रवैया मिलने के बावजूद इस शो को जारी रखा जा रहा है। शो के प्रस्तुतकर्ता
सलमान खान पिछले कई सीजन से यह कहते आ रहे हैं वे इसका अगला सीजन नहीं करेंगे लेकिन जैसे ही चैनल वाले उनकी कीमत बढ़ाते हैं वे राजी हो जाते हैं। इस शो में बॉलीवुड के कई सुप्रसिद्ध सितारों ने भाग लिया है। बिग बॉस 3 में हिन्दी फिल्मों की ख्यात अभिनेत्री और मूल रियलिटी शो बिग ब्रदर की विजेता शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने भी भाग लिया था। बिग बॉस-3 में शमिता ने 41 दिन का सफर बिग बॉस के घर में पूरा किया था। 14 नवम्बर 2009 को उन्होंने बिग बॉस के घर को अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी के कारण छोड़ा था। इस घर में उन्होंने 6 सप्ताह का समय व्यतीत किया था।
बिग बॉस में नजर आने वाली इस अभिनेत्री को बॉलीवुड में लाने का श्रेय आदित्य चोपड़ा को जाता है जिन्होंने शमिता शेट्टी को अपनी महत्त्वाकांक्षी फिल्म 'मोहब्बते' (2000) में पेश किया। मोहब्बते ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। इस फिल्म की सफलता के बाद लगा शमिता बॉलीवुड में व्यस्त हो जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने बतौर आइटम गर्ल शरारा, शरारा मैं हूं इक. . ., (मेरे यार की शादी है) और चोरी पे चोरी. . .(साथिया) प्रसिद्धि पाई। वर्ष 2005 उनके लिए खासा अच्छा रहा। इस वर्ष उनकी चार फिल्मों—जहर, फरेब, मोहब्बत हो गई तुमसे, बेवफा का प्रदर्शन हुआ। बतौर एकल नायिका उनकी फिल्म 'जहर' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई, वहीं दूसरी ओर वे 'फरेब' में अपनी बहन
शिल्पा शेट्टी के साथ नायिका के तौर पर नजर आईं। इन दोनों फिल्मों की सफलता ने भी उन्हें बॉलीवुड में कोई काम नहीं दिलवाया। गिनती की एक दो फिल्मों में जरूर उन्हें स्पेशल अपीयरेंस के तौर पर काम मिला। 14 जून 2011 को शमिता शेट्टी ने फिल्मी दुनिया से अल्पकाल के लिए संन्यास लेकर स्वयं को इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर काम करना शुरू किया। 2011 से लेकर 2015 तक उन्होंने इस क्षेत्र में खासा नाम कमाया। इसी वर्ष उन्होंने 'झलक दिखला जा रीलोडेड' के जरिए टीवी पर कदम रखा।
इन दिनों शमिता शेट्टी इंटीरियर डिजाइनर के तौर पर पूरी तरह से सक्रिय होने के साथ ही अपनी बहन शिल्पा शेट्टी के साथ विज्ञापनों में काम करती हुई दिखायी देती हैं। उनका फिल्म व टीवी करियर पूरी तरह से खत्म हो चुका है।