‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में किचन एरिया में हुई बातचीत ने फैंस को खूब हंसाया और चौंकाया भी। इस बार चर्चा का विषय बना बॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’। जब गौरव खन्ना किचन में काम में व्यस्त थे, तभी मृदुल तिवारी ने अचानक उस फिल्म का मशहूर गाना “सैयारा तू तो बदला नहीं है” गुनगुनाना शुरू किया। गौरव ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने अब तक ये फिल्म देखी ही नहीं। इस पर मृदुल ने झट से कहा, “बहुत बढ़िया, मत देखो!” और फिर बात चली गई फिल्म के प्रमोशन की ओर — जहां मृदुल ने कर दिया बड़ा खुलासा।
मृदुल का दावा — “थिएटर में रोने का ड्रामा था पीआर स्टंट”गौरव ने मृदुल से पूछा, “लोग जो सिनेमा हॉल में रो रहे थे, अपनी शर्ट फाड़ रहे थे, वो सब असली था क्या?” इस पर मृदुल हंसते हुए बोले, “कुछ नहीं भाई, सब नाटक था।” अशनूर कौर ने भी बात में जोड़ा, “वो पूरा पीआर स्टंट था।” मृदुल ने आगे बताया, “असल में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को पैसे देकर कहा गया था कि थिएटर में जाकर इमोशनल एक्टिंग करो, ताकि फिल्म की हाइप बने।”
इसके बाद गौरव ने पूछा, “तो लोगों को फिल्म में क्या याद रहा?” मृदुल ने चुटकी लेते हुए कहा, “फिल्म तो सब भूल गए, बस मीम्स याद रह गए!” गौरव ने हंसते हुए कहा, “पर मूवी तो चली थी न?” इस पर मृदुल बोले, “भाई, आजकल यही ट्रिक है — लोगों को थिएटर तक पहुंचा दो, टिकट कटवा लो, फिर चाहे फिल्म कैसी भी हो, फर्क नहीं पड़ता!”
बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की कमाईभले ही मृदुल ने फिल्म की हाइप को नकली बताया, लेकिन कमाई के आंकड़े कुछ और ही कहते हैं। ‘सैयारा’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर ₹329.2 करोड़ की शानदार कमाई की थी। वहीं, वर्ल्डवाइड स्तर पर फिल्म ने लगभग ₹569.75 करोड़ जुटाए थे, जिससे यह साल की सुपरहिट फिल्मों में शुमार हो गई।
बिग बॉस का हॉट टॉपिक बन गया ‘सैयारा’‘बिग बॉस 19’ के इस एपिसोड ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है। फैंस मृदुल के इस खुलासे पर तरह-तरह के मीम्स और रिएक्शन शेयर कर रहे हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि “अब समझ आया फिल्म इतनी चली कैसे!”, जबकि कुछ ने इसे “सच्चाई बताने की हिम्मत” बताया।