BB 19: दिल की बात कहने पर उलझे रिश्ते, मृदुल तिवारी को नतालिया ने दिया करारा जवाब

बिग बॉस 19 के घर में रिश्तों का हर पल इम्तिहान हो रहा है। कोई बंधन मजबूत हो रहे हैं तो कहीं छोटी-सी बात दरार की वजह बन रही है। इसी कड़ी में मृदुल तिवारी और नतालिया की दोस्ती भी तकरार की चपेट में आ गई। मृदुल की उम्मीदों और उनकी भावनात्मक बातचीत ने दोनों के बीच खटास पैदा कर दी।

कैसे बढ़ी दूरी?

दरअसल, मामला तब शुरू हुआ जब मृदुल ने नतालिया को बसीर अली और अभिषेक बजाज के साथ घुलते-मिलते देखा। इस दृश्य ने उन्हें भीतर ही भीतर परेशान कर दिया। उन्होंने नतालिया से अकेले बातचीत करने का फैसला किया। टूटी-फूटी अंग्रेज़ी में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए मृदुल बोले— “मैं तुमसे खुश हूं, तुम मुझसे खुश हो…” लेकिन नतालिया के सवालों का सीधा जवाब देने की बजाय मृदुल अपनी भावनाओं पर ज्यादा जोर देने लगे।

बढ़ती उम्मीदें बनी वजह

मृदुल ने नतालिया से कहा कि वो उनके जज़्बात को समझें। उन्होंने साफ किया कि उन्हें फर्क नहीं पड़ता नतालिया किससे बात करती हैं, लेकिन जिस तरह की बात वो उनसे करती हैं, वैसा अंदाज़ किसी और से नहीं होना चाहिए। उनके मुताबिक, नतालिया और बाकियों में कोई तो अंतर रहना चाहिए।

यहीं से मामला बिगड़ गया। जब मृदुल ने आगे कहा— “तुम मेरी दोस्त हो, बाकी लड़कियां मेरी बहनें हैं। तुम सबमें अलग हो।” तो नतालिया को ये बात नागवार गुज़री। साफ दिख रहा था कि मृदुल नतालिया से एक खास रिश्ता चाहते हैं, जबकि नतालिया इसे दोस्ती की सीमा से बाहर मान बैठीं।

नतालिया का जवाब

बातचीत के आखिर में मृदुल ने कहा कि अगर नतालिया इस रिश्ते को नहीं चाहतीं तो ठीक है, लेकिन दोस्ती निभानी है तो उसे अलग अंदाज़ में निभाना होगा, वरना वो आहत हो जाएंगे।

इस पर नतालिया ने सीधे पलटवार करते हुए कहा कि मृदुल उनसे दोस्ती तो चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें जरूरत थी, वो उनके लिए खड़े नहीं हुए। उन्होंने उदाहरण दिया कि जब घर में उनका बेड छीन लिया गया था, तब अभिषेक और बसीर ने उनका साथ दिया, मगर मृदुल चुप रहे। नतालिया की यह शिकायत सुनकर मृदुल के पास कोई ठोस जवाब नहीं बचा।