बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) का ग्रैंड फिनाले अब बस दो हफ्ते दूर है, जिसमें केवल एक कंटेस्टेंट ट्रॉफी अपने नाम करेगा। कुनिका सदानंद (Kunickaa Sadanand) के घर से बाहर जाने के बाद, अब घर में कुल 8 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जिनमें से एक अगले वीकेंड का वार में एविक्ट हो जाएगा।
विकेंड का वार और नॉमिनेशन टास्क में हंगामाविकेंड का वार संपन्न होते ही घर में नॉमिनेशन टास्क शुरू हुआ, जिसने घरवालों के बीच झगड़ों की आग भड़का दी। इस टास्क के दौरान मालती चाहर (Malti Chahar) ने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ मारने के बाद घर के कई सदस्य, खासकर अमाल मलिक (Amaal Mallik), तान्या पर भड़क गए।
तान्या ने निकाली अपनी अलग रणनीतिनॉमिनेशन टास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स को कन्फेशन रूम में बुलाया गया और उन्हें अन्य घरवालों को नॉमिनेट करने का मौका दिया गया। तान्या मित्तल ने कहा कि वह खुद को छोड़कर बाकी सभी कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट कर सकती हैं। वहीं, प्रणित मोरे ने अमाल को “लूजर” कहकर भड़ास निकाली।
सभी ने निकाली भड़ास और स्टाम्प लगाएटास्क के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स ने जिन्हें नॉमिनेट करना चाहते थे, उनके चेहरे पर स्टाम्प लगाए। फरहाना भट्ट (Farrhana Bhatt) और प्रणित मोरे ने अमाल मलिक को, अशनूर कौर ने मालती चाहर को, शहबाज बडेशा ने तान्या मित्तल को और अमाल ने गौरव खन्ना को स्टाम्प लगाया। प्रोमो में दिखा कि अंत में तान्या ने मालती पर स्टाम्प लगाने की कोशिश की।
मालती और तान्या के बीच तीखी बहसतान्या ने स्टाम्प लगाने के बजाय मालती के चेहरे पर लगा दिया, जिससे नाराज़ होकर मालती ने तान्या को थप्पड़ मारा और उन्हें बद्तमीज़ कह दिया। इस पर अमाल मलिक ने भी तान्या को फटकार लगाई और उन्हें बेवकूफ कहा। इस घटना ने घर का माहौल गरम कर दिया। इसके बाद मालती ने तान्या के चेहरे पर स्टाम्प लगाने के लिए कदम बढ़ाया।