बिग बॉस सीजन 19 धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है, और हर कंटेस्टेंट अपनी जीत की दावेदारी मजबूत करने में लगा हुआ है। इसी बीच कई प्रमुख प्रतिभागियों को शो से बाहर होना पड़ा, जिनमें कुनिका सदानंद भी शामिल हैं।
सलमान खान का खास टैग और कुनिका की प्रतिक्रियाकुनिका का बिग बॉस 19 का सफर अब खत्म हो चुका है। घर से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस ने अपने अनुभवों और सोच को साझा किया। उनका कहना है कि वह शो में ट्रॉफी जीतने के लिए नहीं आई थीं, उनका मकसद कुछ अलग ही था। सलमान खान ने उन्हें ‘फसाद की जड़’ का टैग दिया था। कुनिका इस टैग के बावजूद अपनी जर्नी से खुश हैं और इसे उन्होंने “गेम चेंजर” करार दिया।
घर के अंदर हुई गलतफहमियां और विवादसलमान के द्वारा दिए गए टैग पर कुनिका ने असहमति जताई। हिंदुस्तान टाइम्स को उन्होंने कहा, “शो में मेरे काम को अक्सर गलत तरीके से पेश किया गया। मुझे घटना का पूरा विवरण याद नहीं है, लेकिन यह टैग इसलिए मिला क्योंकि मैं कंटेंट उपलब्ध करा रही थी। मेरा उद्देश्य कभी किसी को परेशान करना नहीं था।” उन्होंने आगे बताया कि कई बार खेल और परिस्थितियों के दबाव के चलते झगड़े बढ़ जाते थे। “यहां तक कि जब मैंने घरवालों से कहा कि झगड़ा न करें, तब भी विवाद होता रहा।”
कुनिका ने साझा की जीत की भविष्यवाणीजब कुनिका से पूछा गया कि इस बार बिग बॉस की ट्रॉफी किसे मिलनी चाहिए, तो उन्होंने कहा, “प्रणित शो जीतने के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं, लेकिन ट्रॉफी कश्मीर जा रही है, फरहाना इसे उठाएंगी।” अपने और फरहाना के रिश्ते के बारे में कुनिका ने कहा कि भले ही उनके बीच उतार-चढ़ाव रहे हों, लेकिन फरहाना इसके हकदार हैं। उनका भावनात्मक सफर लंबा रहा है और घर के अंदर उन्होंने काफी प्रगति की है।
कुनिका ने इस सीजन के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और फरहाना का नाम लिया।