टीवी का चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' अपने ग्रैंड फिनाले के करीब पहुंच चुका है। हर दिन शो को लेकर नई अपडेट्स आ रही हैं और दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आखिर इस सीजन का विनर कौन होगा। साथ ही यह भी सवाल है कि फिनाले कब और कहां देखा जा सकता है और विनर के हाथ कितनी मोटी रकम लगेगी। आइए जानते हैं इस शो से जुड़ी हर जानकारी।
कब और कहां देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले?फैंस के लिए खुशखबरी यह है कि 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर, रविवार को होगा। इसे आप घर बैठे जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी दोनों प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। शो के एपिसोड सबसे पहले रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर रिलीज होते हैं और इसके बाद कलर्स टीवी पर 10:30 बजे ऑनएयर किए जाते हैं। लेकिन ग्रैंड फिनाले के दिन, फिनाले एक ही समय पर टीवी और ओटीटी दोनों प्लेटफॉर्म पर लाइव दिखाया जाएगा। अब बस फैंस को तैयार रहना है अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विजेता बनते देखने के लिए।
बिग बॉस 19 की प्राइज मनीहर सीजन की तरह इस बार भी विनर की प्राइज मनी को लेकर एक्साइटमेंट चरम पर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार विनर के खाते में 50 लाख रुपये जाएंगे। पिछले सीजन, बिग बॉस 18, में भी यही रकम थी, लेकिन इस बार के कंटेस्टेंट्स की सैलरी पिछले सीजन की तुलना में थोड़ी ज्यादा बताई जा रही है। हालांकि यह जानकारी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर है।
तो फैंस तैयार हो जाएं, क्योंकि सिर्फ कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि कौन अपने नाम के साथ 'बिग बॉस 19' का ताज और 50 लाख रुपये की प्राइज मनी ले जाएगा।