‘बिग बॉस 19’ के लेटेस्ट एपिसोड में घर के भीतर एक बार फिर टकराव देखने को मिला। गौरव खन्ना ने अशनूर कौर पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने जानबूझकर लकड़ी तान्या मित्तल की तरफ फेंकी। यह विवाद टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान हुआ।
टास्क का माहौल और घटनाक्रमटास्क में प्रणित मोरे, अशनूर कौर, फरहाना भट्ट और गौरव खन्ना अपने कंधों पर लकड़ी रखकर खड़े थे, जिस पर लटके कटोरे से पानी गिरने से बचाना था।
पहले राउंड में, मालती चाहर ने फरहाना का कटोरा गिरा दिया और उन्हें रेस से बाहर कर दिया।
दूसरे राउंड में, फरहाना ने प्रणित को गेम से हटा दिया।
तीसरे राउंड में, तान्या मित्तल ने अशनूर को बाहर कर दिया।
इस दौरान अशनूर भड़क गईं और हार का गुस्सा व्यक्त करते हुए लकड़ी तान्या की तरफ फेंक दी।
तान्या को चोट कैसे लगी?तान्या ने लकड़ी फेंके जाने पर सवाल उठाया। अशनूर ने दावा किया कि उनके कंधे में दर्द था और उन्होंने बिना देखे लकड़ी पीछे की तरफ फेंकी। हालांकि, टास्क के बाद जब अशनूर, प्रणित और गौरव साथ बैठे, तब गौरव ने प्रणित से कहा कि अशनूर ने जानबूझकर तान्या पर लकड़ी फेंकी।
गौरव खन्ना का बयानगौरव ने साफ कहा, “मैंने खुद देखा कि अशनूर ने तान्या पर जानबूझकर लकड़ी फेंकी।”
अशनूर ने अपनी सफाई में कहा, “मैंने पीछे फेंका था और वह वहीं खड़ी थी।”
गौरव ने पलट कर कहा, “पीछे नहीं, आपने आगे फेंकी थी लकड़ी।” उन्होंने प्रणित से भी कहा कि वह अशनूर के सामने यह स्पष्ट कर देंगे कि यह सही नहीं था और ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।
सोशल मीडिया रिएक्शनगौरव के बयान के बाद अशनूर सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं। कई लोग यह तक कह रहे हैं कि बिग बॉस को उन्हें घर से बाहर निकाल देना चाहिए।