Bigg Boss 19: 'मेरी हिम्मत ही नहीं हुई उन्हें देखकर…', गौरव खन्ना की पत्नी से मिलने के बाद बोलीं तान्या मित्तल

‘बिग बॉस 19’ के घर में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा खन्ना की मौजूदगी ने सभी प्रतियोगियों को काफी प्रभावित किया। कुनिका सदानंद ने गौरव की तुलना करते हुए कहा, “गौरव, जितने तुम गंभीर हो, उतनी ही आकांक्षा मस्तीखोर हैं।” इस पर गौरव ने हंसते हुए कहा, “अब आप समझ गए होंगे कि दो बिल्कुल अलग व्यक्तित्व एक ही जगह हैं।”

आकांक्षा के घर छोड़ने के बाद, फरहाना भट्ट ने गौरव से मजाक में कहा, “सबकुछ आप ही ले जाओगे? हैम्पर्स भी और इतनी खूबसूरत बीवी भी।” गौरव ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “बिल्कुल।” फरहाना ने कहा, “वो मुझे चाहिए।” गौरव ने हंसते हुए पूछा, “खूबसूरत बीवी चाहिए तुझे?” फरहाना ने मुस्कुराते हुए कहा, “दोस्त की तरह।”

तान्या मित्तल की प्रतिक्रिया

आकांक्षा के जाने के बाद तान्या मित्तल ने गौरव से कहा, “मेरे दिमाग में तो भाभियों की इमेज ही बदल गई। उनके सामने मेरा दिमाग ही घूम गया। हमारे यहां भाभियां…।” गौरव ने मजाक में कहा, “वे मुझे बीवी से ज्यादा गर्लफ्रेंड लगती हैं, और मैं उन्हें पति से ज्यादा बॉयफ्रेंड की तरह महसूस करता हूं।”

तान्या ने आगे बताया, “मेरी हिम्मत ही नहीं हुई उन्हें राम राम कहने की। मुझे लगा मैं इनके सामने आंटी लग रही हूं। ये बहुत जवान और एनर्जी से भरपूर लग रही हैं।”

आकांक्षा ने बताया गौरव का गेम प्लान

आकांक्षा ने गौरव को सलाह दी कि अब उन्हें अपना गेम पूरी गंभीरता से खेलना शुरू कर देना चाहिए। उन्होंने गौरव से कहा कि उनके हिसाब से फरहाना भट्ट और अमाल मलिक इस समय उनके सबसे बड़े मुकाबले हैं। इतना ही नहीं, आकांक्षा ने गौरव को यह भी चेताया कि उन्हें प्रणित मोरे से भी संभलकर रहने की जरूरत है।