2 News : BB 19 और KKK 15 पर इस कारण मंडराया खतरा, जान्हवी कपूर को इन्होंने गिफ्ट की 5 करोड़ी कार

टीवी के दर्शक जिस तरह से रोजाना आने वाले सीरियल्स से बंध जाते हैं उसी तरह से वे रियलिटी शो के हर सीजन के लिए भी बेकरार रहते हैं। उन्हें रियलिटी शो खूब पसंद आते हैं। इनमें आने वाले कंटेस्टेंट और जज सभी लोगों की फेवरेट लिस्ट में शामिल होते हैं। फिलहाल हम बात कर रहे हैं कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहे सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ और रोहित शेट्टी के ‘खतरों के खिलाड़ी’ की। इन दोनों शो की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। साथ ही इनकी टीआरपी भी कमाल की रहती है। कुछ महीने पहले ही ‘बिग बॉस’ का 18वां सीजन और ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 14वां सीजन खत्म हुआ था।

अब लोग इनके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। KKK 15 के लिए तो पिछले कई दिनों से कंटेस्टेंट्स को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। अलग-अलग सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं। हालांकि अब दोनों शो के फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल खबरी की रिपोर्ट के अनुसार इन शो के नए सीजन शायद नहीं आएं या उनमें देरी हो सकती है। कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस ने इस बार पीछे हटने का फैसला किया है। इसलिए ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ शायद न हो और ‘बिग बॉस’ को भी यही परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बनिजय एशिया उर्फ एंडेमोल इंडिया भारत में इन रियलिटी शो का प्रोडक्शन हाउस है।

ऐसे में प्रोडक्शन हाउस का शो से हाथ खींच लेना कलर्स चैनल के लिए भी समस्या होगी। ऐसे में दोनों शो का चैनल बदल सकता है। बता दें कि ‘बिग बॉस’ का पहला सीजन सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था, जिसमें अभिनेता राहुल रॉय विजेता रहे थे। अब यह कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है। अगर प्रोडक्शन हाउस चला जाता है तो शो फिर से सोनी टीवी पर चला जाएगा। इंडिया फोरम्स के अनुसार चैनल के सीनियर मैनेजमेंट को भी प्रोडक्शन हाउस की ओर से एक ईमेल मिला है। वैसे अभी तक इसकी कोई कंफर्मेशन नहीं हुई है।

बताया जा रहा है कि प्रोडक्शन हाउस इस साल KKK 15 को प्रोड्यूस नहीं कर रहा है। ‘खतरों के खिलाड़ी’ की बात करें तो ये शो साल 2008 में शुरू हुआ था। अक्षय कुमार भी इसकी होस्टिंग की कमान संभाल चुके हैं। दूसरी ओर, BB का पहला सीजन साल 2006 में सोनी टीवी पर ऑन एयर हुआ था। पहले सीजन को अरशद वारसी ने होस्ट किया था। बाद में ये शो कलर्स टीवी पर शिफ्ट हुआ। साल 2010 से सलमान इस शो को होस्ट कर रहे हैं।

जान्हवी कपूर की दोस्त हैं अनन्या बिड़ला, सामने आया कार का वीडियो

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं। कभी उनकी फिल्मों की चर्चा होती है तो कभी घर-परिवार और अफेयर की। जान्हवी बिजनेस टाइकून कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला की दोस्त हैं। दोनों को कई बार साथ देखा गया है। अब अनन्या ने जान्हवी को लेम्बोर्गिनी कार गिफ्ट की है। इसकी कीमत 4.99 करोड़ रुपए है। पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें एक बकाइन रंग की लेम्बोर्गिनी जान्हवी के घर जाती हुई दिखाई दी।

इसमें मैचिंग कलर का एक बड़ा बॉक्स था, जिस पर एक टैग में लिखा था, “प्यार के साथ, अनन्या बिड़ला।” क्लिप को कैप्शन दिया गया है, “यह कोई डिलीवरी नहीं है-यह एक ऐलान है। अनन्या बिड़ला ने जान्हवी को एक सपनों जैसा बकाइन पैकेज भेजा है, जिस पर बेहद प्यार से कुछ लिखा है। क्या वे कोई लाइन या लव स्टोरी लॉन्च कर रही हैं?” वीडियो के अंत में तीन लोगों को अपार्टमेंट के अंदर बकाइन गिफ्ट बॉक्स ले जाते हुए देखा गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अनन्या जल्द ही परफ्यूम की अपनी लाइन या जान्हवी के साथ एक मेकअप ब्रांड लॉन्च करने जा रही हैं।

लेम्बोर्गिनी को इस कारोबारी रिश्ते की शुरुआत माना जा रहा है। जान्हवी के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वह अब रोमांटिक कॉमेडी ‘परम सुंदरी’ में दिखाई देंगी। इसमें वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। यह 25 जुलाई को रिलीज होगी। जान्हवी की मूवी ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ 12 सितंबर को थिएटर्स में पहुंचेगी। इसमें वरुण धवन, सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ और अक्षय ओबेरॉय भी हैं।