BB-15 : होगी शमिता के राखी भाई की एंट्री! करण को बेघर करने की मांग, ओमंग की पत्नी ने कहा...

बिग बॉस-15 में रोचकता बढ़ती ही जा रही है। इसमें जल्द ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की एंट्री होने वाली है। इसके लिए कई सेलेब्स के नाम सामने आ चुके हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार एंट्री से एक्ट्रेस शमिता शेट्टी को खुशियां मिलने वाली हैं, क्योंकि उनके दो करीबियों के आने की चर्चा है। कई दिनों से शमिता के करीबी दोस्त राकेश बापट का नाम सामने आ रहा है। अब एक और नया नाम सामने आया है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट है कि शिल्पा और शमिता शेट्टी के राखी भाई राजीव अदातिया वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री करने वाले हैं। राजीव ग्लैमर इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं। शनि या रविवार को राजीव की एंट्री हो सकती है। राजीव प्रोड्यूसर, एंट्रेप्रेन्योर और मोटिवेशनल स्पीकर हैं। वे लोगों की नेगेटिव सोच को पॉजिटिव करते हैं। इंस्टाग्राम पर राजीव की शमिता और शिल्पा के अलावा और भी कई हस्तियों के साथ तस्वीरें मौजूद हैं।


करण कुंद्रा ने प्रतीक सहजपाल को उठाकर पटका

बिग बॉस-15 का नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट करण कुंद्रा और प्रतीक सहजपाल एक टास्क के दौरान एक-दूसरे के साथ हाथापाई करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं इस हाथापाई में करण इतने हिंसक हो जाते हैं कि वे प्रतीक को जमीन पर पटक देते हैं। फैंस बिग बॉस और करण को ट्रोल कर रहे हैं और उन्हें घर से बाहर निकालने की मांग करने लगे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि ‘कागज काटने’ के टास्क में प्रतीक, करण के हाथ से कागज छीनने की कोशिश करते हैं। करण पहले बचाव करते हैं हालांकि वे सफल नहीं हो पाते हैं। दोनों के बीच लड़ाई हो जाती हैं। इस दौरान करण, प्रतीक को उठाकर फ्लोर पर गिरा देते हैं। जय भानुशाली इस पर आपत्ति जताते हैं क्योंकि वे और प्रतीक एक ही टीम का हिस्सा थे। वहीं तेजस्वी प्रकाश, करण का समर्थन करती हैं।


बिग बॉस सेट के डिजाइनर्स ओमंग कुमार व उनकी पत्नी वनिता पर लगा आरोप

बिग बॉस का हर एडिशन किसी न किसी थीम पर बेस्ड होता है। इस बार जंगल थीम रखी गई है और सेट भी उसी हिसाब से डिजाइन किया गया है। झूला तक जंगल में मिलने वाली बेल जैसा है। आपको एक फ्लैमिंगो बर्ड भी देखने को मिलेगा। डाइट सब्या के एक वैरिफाइड इंस्टाग्राम पेज से सेट के डिजाइनर्स पर इस बर्ड के डिजाइन को कॉपी करने का आरोप लगाया गया था। सेट को ओमंग कुमार और उनकी पत्नी वनिता ओमंग कुमार ने डिजाइन किया है। बताया गया कि असली फ्लैमिंगो डिजाइन फ्लोरिडा के टाम्पा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर है और इसे मैथ्यू माजोटा ने बनाया है जिसकी कीमत 3.9 करोड़ रुपए थी। अब वनिता ने इन आरोपों को खारिज किया है।

उन्होंने दैनिक भास्कर से बात करते हुए कहा कि देखिए किसी के कहने से कोई बात सही या सच्ची नहीं हो जाती है और मुझे लगता है कि हमें ऐसी बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं देना चाहिए। ये पब्लिसिटी स्टंट है। कुछ लोग दूसरों के काम का क्रेडिट लेकर नाम बनाना चाहते हैं, मेरे हिसाब से यहां भी कुछ ऐसा ही हो सकता है। बतौर आर्टिस्ट हम कई दूसरे आर्टिस्ट से इंस्पायर होते हैं, उनके काम से इंस्पायर होते हैं। इसका मतलब ये नहीं है कि हम उनका काम चोरी कर रहे हैं। सेट बनाने के लिए हमने कई आइडिएशन पर काम किया, तब जाकर ये मुमकिन हो पाया।