Bigg Boss-15 : करण-शमिता को सलमान पिलाएंगे तड़ी तो..., गौतम ने इस बात के लिए मेकर्स पर साधा निशाना

सुपरस्टार सलमान खान हर वीकेंड बिग बॉस-15 कंटेस्टेंट की क्लास लगाते हैं और पूरे हफ्ते हुई बातों का हिसाब लेते हैं। साथ ही स्पेशल गेस्ट भी आते हैं और कई टास्क के जरिए नई नोकझोंक देखने को मिलती है। हाल ही में घर में वीआईपी कंटेस्टेंट्स ने एंट्री ली और इसके बाद शो में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इस सप्ताह वाइल्ड कार्डधारी देबोलीना भट्टाचार्या और एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के बीच धमाकेदार लड़ाई हुई तो दूसरी तरफ तलवार बनाने वाले टास्क में प्रतीक सहजपाल और करण कुंद्रा के बीच भी जबरदस्त लड़ाई हुई। सलमान ने इन लड़ाइयों को लेकर घरवालों की क्लास लगाई।

शमिता और करण को सबसे ज्यादा फटकार पड़ी। करण ने प्रतीक से धक्का-मुक्की करते हुए लात मारी, जिसे लेकर सलमान ने करण को लताड़ते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो मुझे पटककर दिखाए। प्रोमो वीडियो में सलमान कहते हैं कि जब करण के पास कहने को कुछ नहीं होता तो वे हाथ-पैर चलाने लगते हैं। सलमान ने शमिता को भी समझाते हुए कहा कि किसी के कुछ कहने पर वह हो नहीं जाता। इसीलिए उन्हें इतना रिएक्ट नहीं करना चाहिए। लानत है। सलमान की डांट सुन शमिता रोने लगती हैं।


तेजस्वी ने प्रतीक पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था, गौतम गुलाटी बोले...

बिग बॉस के घर में करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल और तेजस्वी प्रकाश के बीच भी भिड़ंत हुई। इस दौरान तेजस्वी ने प्रतीक पर टास्क के दौरान लड़कियों को गलत तरीके से छूने का आरोप भी मढ़ दिया जिस पर काफी बवाल हुआ। इसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कई यूजर तेजस्वी को भद्दा आरोप लगाने की वजह से ट्रोल कर रहे हैं। इस सबके बीच बिग बॉस-8 के विजेता गौतम गुलाटी ने शो में हो रही गड़बड़ियों के लिए खुद बिग बॉस 15 के ही मेकर्स पर निशाना साधा है। गौतम ने ट्वीट कर लिखा, 'छूने का मतलब है कि आप नहीं खेल सकते।

आपको ऐसा करने की जरूरत नही है। न ही ये बर्दाश्त करने की या फिर दर्द लेने की जरूरत है। हमने पूरी ईमानदारी से ये गेम खेला और किसी की भावनाएं आहत नहीं हुई। दिक्कत बिग बॉस की है, खिलाड़ियों की नहीं, फेयर खेलिए बिग बॉस और उसे बेघर करिए जो नियम तोड़ता है, सिंपल।' उल्लेखनीय है कि इस बार बिग बॉस में कई बार कंटेस्टेंट एक-दूसरे से हाथापाई भी कर चुके हैं। शो 2 अक्टूबर से शुरू हुआ था।