BB-15 : माइशा अय्यर हुईं घर से बेघर, नेहा-राकेश की वाइल्डकार्ड एंट्री, सलमान ने भाग्यश्री के लिए कहा...

मॉडल और एक्ट्रेस माइशा अय्यर शनिवार रात 'बिग बॉस 15' के घर से बाहर हो गईं। माइशा को इस सप्ताह ईशान सहगल, सिम्बा नागपाल, उमर रियाज और निशांत भट के साथ नॉमिनेट किया गया था। शो के होस्ट सलमान खान के अनुसार इस हफ्ते घरवालों को डबल एलिमिनेशन का सामना करना पड़ेगा। पहला एलिमिनेशन हो चुका है और नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट में से दूसरा एलिमिनेशन रविवार रात के एपिसोड में होगा। कहा जा रहा है कि ईशान सहगल का सफर खत्म हो सकता है। शो में पिछले कुछ दिनों से माइशा और ईशान का रोमांस चल रहा था। माइशा के जाने से ईशान काफी उदास दिखे और फूट-फूटकर रोए। आपको बता दें कि माइशा कई रियलिटी शो का हिस्सा रही हैं। माइशा ने विकास गुप्ता के शो 'ऐस ऑफ स्पेस' में भाग लिया था। उन्होंने 'स्प्लिट्सविला' के 12वें सीजन का खिताब अपने नाम किया था।


राकेश बापट को उनकी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने दी यह सलाह

बिग बॉस-15 में शनिवार रात बिग बॉस ओटीटी फेम नेहा भसीन और राकेश बापट ने वाइल्डकार्ड के रूप में धमाकेदार एंट्री की। राकेश को देखकर शमिता शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। शमिता भी बीबी ओटीटी का हिस्सा थीं और वे शो के दौरान उनकी राकेश के साथ नजदीकियां बढ़ गई थीं। शो के बाद भी दोनों को साथ-साथ स्पॉट किया गया। बीबी-15 में जैसे ही राकेश की एंट्री हुई वैसे ही उन्होंने अपना प्यार शमिता पर बरसा दिया।

उन्होंने सबसे पहले शमिता को गले लगाते हुए किस किया। यह पल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। बाद में शमिता और राकेश गेमप्लान बनाते हुए नजर आए। राकेश की एंट्री होने के बाद उनकी एक्स वाइफ रिद्धि डोगरा ने उन्हें अच्छे से रहने की सलाह दी है। साल 2011 में राकेश ने रिद्धि से शादी की थी और दोनों का रिश्ता 8 साल ही चला। साल 2019 में दोनों ने तलाक ले लिया। उधर, शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता सिंगल ही हैं।


सलमान-भाग्यश्री ने रिक्रिएट किया मैंने प्यार किया का यह गाना

'बिग बॉस 15' में हर हफ्ते 'वीकेंड का वार' एपिसोड में दर्शकों का खूब मनोरंजन होता है। इस मौके पर सेलेब्रिटी आते हैं और इस बार एक्ट्रेस भाग्यश्री शो में पहुंचीं। सलमान खान और भाग्यश्री ने‍ फिल्म 'मैंने प्यार किया' में साथ काम किया था। कई सालों बाद दोनों किसी मंच पर साथ नजर आए। दोनों ने 'आया मौसम प्यार का' गाने पर डांस भी किया। उन पलों को रिक्रिएट किया और साइकिल पर एक-दूसरे का हाथ थामे हुए नजर आए। सलमान ने कहा कि ये मेरी पहली लीड फिल्म की हीरोइन है जो बहुत ही बड़ी सुपरहिट हुई थी।

ये फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि इनकी बदौलत मुझे आठ महीने तक काम नहीं मिला था। सलमान ने कहा कि ये फिल्म 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई थी और इन्हें देखिए ये जरा भी नहीं बदली हैं। भाग्यश्री ने कहा कि हमारी फिल्म 12 भाषाओं में डब हुई थी। भाग्यश्री ने बेटे अभिमन्यू दासानी की फिल्म मीनाक्षी सुंदरम का प्रमोशन भी किया।