माहिरा शर्मा पर हो सकती है कानूनी कार्रवाई, नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का लगा आरोप

बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) फेम माहिरा शर्मा पिछले दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट के ड्रेसिंग स्टाइल को कॉपी करने को लेकर ट्रोल हुई थीं। वहीं, अब उनपर दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट‍िवल (DPIFF) की आध‍िकारिक टीम ने नकली सर्ट‍िफ‍िकेट बनाने का आरोप लगाया है। टीम के अनुसार जिस अवॉर्ड सर्ट‍िफ‍िकेट की तस्वीर माहिरा शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर लगाई थी वह नकली है। हमने माहिरा को यह सर्ट‍िफिकेट नहीं दिया है। बता दे, माहिरा ने फोटो साझा करते हुए कहा था कि उन्हें 'मोस्ट फैशनेबल कंटेस्टेंट ऑफ बिग बॉस 13' के लिए यह अवॉर्ड मिला है। अब माहिरा के इस दावे पर DPIFF की ऑफिश‍ियल टीम ने सवाल उठाए है।

माहिरा की इस हरकत को गलत बताते हुए टीम ने माहिरा के ख‍िलाफ एक इंटीमेशन लेटर जारी किया है। उन्होंने इस तरह की गलत पीआर एक्ट‍िविटीज करने के लिए दो दिनों के अंदर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने को कहा है। टीम ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इन सब खबरों पर अब तक माहिरा शर्मा का कोई बयान नहीं आया है। पिछले दिनों हुए बिग बॉस 13 के फिनाले में माहिरा शामिल हुई थीं। यहां उन्होंने डेजी ब्लू कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था। साथ ही फिशटेल हेयरस्टाइल किया था। अपने इस लुक के लिए माहिरा ट्रोल्स के निशाने में आ गई थीं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की कॉपी करने के लिए ट्रोलर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।