जैसें जैसें बिग बॉस आगें बढ़ रहा है उसका एक एक दिन दिलचस्प होता जा रहा है, इस सीजन में शुरू सें ही कंटेस्टेंट आपस में लड़ाई कर रहे है। विकास और शिल्पा की लड़ाई पहले दिन सें ही चालू हो गई थी। इनकी लड़ाई की वजय सें घर दो हिस्सों में बट गया है।
लेकिन अब वक्त है कैप्टन बनने और चुनने का। ऐसे में ये देखना और भी मजेदार होगा कि इस बार बिग बॉस के घर का पहला कैप्टन कौन बनता है। हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ये ताज विकास गुप्ता के सिर पर सजने वाला है। मगर घर का कप्तान बनने का सफर इस बार इतना आसान नहीं होगा बताया जा रहा है कि इस में ट्विस्ट लाएंगे पड़ोसी।
पिछले एपिसोड में कंटेस्टेंट्स को कैप्टेंसी के लिए राजा रानी की कहानी नाम से एक टास्क दिया गया था। इसमें किंग हितेन तेजवानी को गुड क्वीन बनी शिल्पा शिंदे और इविल क्वीन बनीं अर्शी खान में से एक को चुनना था। हितेन ने अर्शी को चुना।
उनकी टीम में विकास गुप्ता, लुसिंडा निकोलस, ज्योति कुमारी, पुनीश शर्मा, हिना, सब्यसाची सपाथी थे। उनकी टीम ने टास्क जीत लिया। हालांकि इसमें नॉमिनेशन के जरिये पुनीश शर्मा और हिना खान को कैप्टेंसी टास्क करने का मौका मिला।
पड़ोसियों के पास किसी एक कंटेस्टेंट को कैप्टेंसी में बदलने की पावर है। इसका इस्तेमाल उन्होंने हिना खान को विकास गुप्ता से बदलने के लिए किया है। अगर ऐसा ही होता है, तो विकास गुप्ता बिग बॉस के घर के पहले कप्तान बन जाएंगे। अगर ऐसा होता है तो शायद हिना और विकास की लड़ाई जो कुछ दिन पहले चालू हुई थी वो और भी बढ़ सकती है। अब देखना है कि.घरवालें किसको कैप्टन बनातें है। एक बात और है अगर विकास कैप्टन बन जातें है तो उनके पास कई पॉवर आ जाहेगी जिससें वो शिल्पा सें बदला लेने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।