सपना चौधरी हरियाणवी लोकगीत रागिनी गाने के लिए जानी जाती हैं और साथ ही उन गीतों पर डांस करने के लिए मशहूर हैं। लेकिन ये पहला मौका है जब सपना उत्तर भारत छोड़ मुबंई गई हैं, लेकिन उनकी मां नहीं चाहती थीं कि वो अकेली मुंबई जाएं।
बीबीसी से बातचीत में सपना की मां नीलम चौधरी ने कहा, "मेरी लड़की अपने काम में जी-तोड़ मेहनत करती है, दिन रात उसकी तैयारी करती है। तीन घंटे के शो में कम से कम चार पांच गाने और दस बारह डांस करने होते हैं। 20-22 लोगों की पूरी टोली होती है। पैसा भी ख़ूब है, लेकिन कमी है तो बस इज्ज़त की। मैंने अपनी छोरी को कभी किसी स्टेज प्रोग्राम में अकेले जाने नहीं दिया और ये तो एक महीने से ज़्यादा लंबा शो चलेगा। इसलिए पिछली बार बिग बॉस का ऑफ़र भी मैंने ठुकरा दिया था। ये पहला मौक़ा है कि वो कहीं अकेली मेरे बिना इतने दिनों तक रहेगी।"